scriptनाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत के बाद पॉक्सो के तहत मामला दर्ज | Patrika News
जैसलमेर

नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत के बाद पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

जैसलमेर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र निवासी नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जैसलमेरFeb 21, 2025 / 08:53 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र निवासी नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बालिका ने पेट दर्द की बात परिवारजनों को बताई तो उसे चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सकीय जांच में उसके गर्भवती होने की बात सामने आई। परिजनों ने शिकायत की कि बालिका के गांव का निवासी पिछले कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि यह प्रकरण पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बालिका के बयान करवाएगी और मामले में विधि अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत के बाद पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो