scriptराजस्थान के इस जिले में रात को हुआ भीषण हादसा, 4 की मौत | A horrific accident happened at night in this district of Rajasthan, 4 died | Patrika News
जैसलमेर

राजस्थान के इस जिले में रात को हुआ भीषण हादसा, 4 की मौत

हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो जीप में सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर आस पड़ोस से ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन बुलवाकर दोनों गाड़ियों को अलग किया गया और चारों शवों को बाहर निकाला गया।

जैसलमेरMay 23, 2025 / 11:48 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव के पास शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार जनों की मौत हो गई। एक बोलेरो गाड़ी में सवार वन विभाग कार्मिक सुरेंद्र कुमार, वन्यजीव प्रेमी धोलिया निवासी राधेश्याम पेमानी, श्याम विश्नोई व भादरिया निवासी कंवराजसिंह लाठी गांव की तरफ जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 पर लाठी गांव से पहले पोकरण रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो जीप में सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर आस पड़ोस से ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन बुलवाकर दोनों गाड़ियों को अलग किया गया और चारों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। इस दौरान यहां ग्रामीणों व परिजनों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि चारों जने किसी हरिण शिकार की सूचना पर मौके पर जा रहे थे।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान के इस जिले में रात को हुआ भीषण हादसा, 4 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो