scriptRoad Accident: तेज रफ्तार में नागपुर से भीलवाड़ा जा रही वीडियो कोच बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 15 से अधिक लोग घायल | Rajsamand Road Accident Bus going from Nagpur to Bhilwara overturned at high speed three people died more than 20 people injured | Patrika News
राजसमंद

Road Accident: तेज रफ्तार में नागपुर से भीलवाड़ा जा रही वीडियो कोच बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 15 से अधिक लोग घायल

Road Accident in Rajsamand: राजसमंद जिले के कांकरोली थाना अंतर्गत भावा गांव के पास नागरपुर से भीलवाड़ा जा रही बस पलट गई। हादसे में तीन लोगों के मौत की जानकारी मिली है।

राजसमंदMay 24, 2025 / 12:24 pm

Kamal Mishra

Road Accident

Nagpur-Bhilwara Bus Overturns in Rajasthan

राजसमंद: जिले के कांकरोली थाना एरिया के तहत आने वाले भावा गांव में एक बस पलट गई। हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है। वहीं, 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Road Accident

बता दें कि बस नागपुर (महाराष्ट्र) से भीलवाड़ा जा रही थी। वीडियो कोच बस तेज रफ्तार में थी, जो मोड़ पर घूम नहीं पाई और पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरके अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया। बताया जा रहा है कि बस के दोनों पहिए निकलकर बाहर हो गए। जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को हाइवे से हटाया गया।
यह भी पढ़ें

पत्नी की मौत के बाद पति ने भी तोडा दम, एक साथ उठी अर्थियां फिर एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

हादसे में इनकी हुई मौत

अखिलेश पंडित नेवासी, निवासी- नशावरा थाना पुनवा, चयनपुर जिला मोतिहारी (बिहार)

गीता अहीर, निवासी- सूरावास कोटला (भीलवाड़ा)

आशीष मोहम्मद, निवासी- भीलवाड़ा

हादसे में घायल हुए लोग

मनोज कुमार यादव, निवासी चंपापुर (बिहार)
अनिल कुमार (बिहार)

राजेश रजक, एमडी (राजसमंद)

चंदन कुमार, निवासी (बिहार)

छोटेलाल और आयुष, निवासी (भीलवाड़ा)

झंडाराम कुमार, निवासी (भीलवाड़ा)

मोहम्मद रईस (भीलवाड़ा)

कमलेश और राजू, निवासी (चित्तौड़गढ़)
ममता राजपूत, निवासी- जगपूरा (भीलवाड़ा)

हिमांशी राजपूत और अब्यूदिता निवासी- जगपूरा (आसींद)

पप्पूलाल (करेड़ा) और उषा रेगर (चंदरास) निवासी (भीलवाड़ा)

Hindi News / Rajsamand / Road Accident: तेज रफ्तार में नागपुर से भीलवाड़ा जा रही वीडियो कोच बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 15 से अधिक लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो