देवचंद्रेश्वर मंदिर पर भरेगा मेला
जैसलमेर के शिव मार्ग स्थित देवचंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर हर बार की भांति इस बार भी सावन के सोमवार को विशाल मेला भरेगा। मंदिर के बाहर सडक़ के दोनों ओर विभिन्न वस्तुओं जिनमें बच्चों के लिए खिलौनें और अन्य चीजें शामिल होंगी, की बिक्री की जाएगी। साथ ही चाट के ठेले भी हर बार की भांति लगेंगे। रियासतकाल से देवचंद्रेश्वर महादेव मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवार को मेला आयोजित होता है। शाम के समय मंदिर में हजारों की संख्या में दर्शनार्थी उमडेंग़े। मंदिर के महंत भगवान भारती के नेतृत्व में मेले की पूर्व संध्या पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही पूरे मंदिर परिसर की जोरदार ढंग से साफ-सफाई करवाई गई है। शाम के समय मंदिर में भजनों व वाणियों की प्रस्तुतियां भी कलाकारों की ओर से दी जाएंगी।