तेज बारिश से ढाणियां जलमग्न… खड़ीन लबालब, टूटने का खतरा बढ़ा
ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। जिससे तालाबों, नाडियों, खड़ीनों में पानी की अच्छी आवक हुई है। ग्राम पंचायत माड़वा, रातडिय़ा, झलारिया क्षेत्र में कई जगहों पर गांवों व ढाणियों के आसपास पानी जमा हो गया।


ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण कई गांवों में खड़ीन लबालब हो गए। नदी-नालों से बहकर और खड़ीनों से ओवरफ्लो हुआ पानी कई ढाणियों के आसपास जमा हो गया। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। जिससे तालाबों, नाडियों, खड़ीनों में पानी की अच्छी आवक हुई है। ग्राम पंचायत माड़वा, रातडिय़ा, झलारिया क्षेत्र में कई जगहों पर गांवों व ढाणियों के आसपास पानी जमा हो गया। विशेष रूप से माड़वा गांव की कई ढाणियां जलमग्न हो गई। माड़वा गांव के हसनखां की ढाणी, सरपंच फजलदीन की ढाणी, भीलों की ढाणियों के चारों तरफ बारिश का पानी जमा हो जाने से उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बल्लूसिंह की ढाणी से पनजी का बेरा, तेलीवाड़ा, सोढ़ों की ढाणियों व गांव से पश्चिम-दक्षिण दिशा से बहकर आने वाला पानी इन खड़ीनों में भरने के साथ इन ढाणियों के आसपास फैल जाता है। यह पानी आगे गुड्डी रिण में जाकर गिरता है। गत कई दिनों से निकासी के मार्ग बंद होने के कारण खड़ीनों व इन ढाणियों के चारों तरफ पानी जमा हो गया है। इसके अलावा पानी के तेज बहाव के कारण देवलपुरा बेलदारों की ढाणी कच्चा सड़क मार्ग टूट गया है। जिससे देवलपुरा से बेलदारों की ढाणी का आवागमन बंद पड़ा है। पोकरण से जाने वाले ग्रामीणों को माड़वा गांव से होकर जाना पड़ रहा है।
Hindi News / Jaisalmer / तेज बारिश से ढाणियां जलमग्न… खड़ीन लबालब, टूटने का खतरा बढ़ा