scriptतेज बारिश से ढाणियां जलमग्न… खड़ीन लबालब, टूटने का खतरा बढ़ा | Heavy rains flooded the ghats, villagers worried- Khadins are overflowing, danger of breaking increased. Due to heavy rains in rural areas on Saturday, ghats in many villages were filled with water. The water flowing from rivers and streams and overflowing from ghats got collected around many ghats. Due to which the villagers are facing problems. On Saturday, there was heavy rain in rural areas for about two hours. Due to which there was a good inflow of water in ponds, streams, khadins. Water got collected around villages and ghats at many places in Gram Panchayat Madwa, Ratadiya, Jhalaria area. Especially many ghats of Madwa village got submerged. Due to the accumulation of rain water around Hasan Khan's ghat, Sarpanch Fazaldin's ghat of Madwa village, the Bhils' ghats, it is becoming difficult for them to come out of their houses. The water coming from Ballu Singh Ki Dhani, Panji Ka Bera, Teliwara, Sodhon Ki Dhani and from the village from the west-south direction fills up these khadins and spreads around these dhanis. This water further falls into Guddi Rin. Due to the closure of the drainage route for the past several days, water has accumulated around the khadins and these dhanis. Besides this, the kutcha road of Dewalpura Beldaron Ki Dhani has broken due to the fast flow of water. Due to which the traffic from Dewalpura to Beldaron Ki Dhani has stopped. The villagers going from Pokaran have to go through Madwa village. | Patrika News
जैसलमेर

तेज बारिश से ढाणियां जलमग्न… खड़ीन लबालब, टूटने का खतरा बढ़ा

ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। जिससे तालाबों, नाडियों, खड़ीनों में पानी की अच्छी आवक हुई है। ग्राम पंचायत माड़वा, रातडिय़ा, झलारिया क्षेत्र में कई जगहों पर गांवों व ढाणियों के आसपास पानी जमा हो गया।

जैसलमेरJul 21, 2025 / 01:23 pm

Deepak Vyas

ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण कई गांवों में खड़ीन लबालब हो गए। नदी-नालों से बहकर और खड़ीनों से ओवरफ्लो हुआ पानी कई ढाणियों के आसपास जमा हो गया। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। जिससे तालाबों, नाडियों, खड़ीनों में पानी की अच्छी आवक हुई है। ग्राम पंचायत माड़वा, रातडिय़ा, झलारिया क्षेत्र में कई जगहों पर गांवों व ढाणियों के आसपास पानी जमा हो गया। विशेष रूप से माड़वा गांव की कई ढाणियां जलमग्न हो गई। माड़वा गांव के हसनखां की ढाणी, सरपंच फजलदीन की ढाणी, भीलों की ढाणियों के चारों तरफ बारिश का पानी जमा हो जाने से उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बल्लूसिंह की ढाणी से पनजी का बेरा, तेलीवाड़ा, सोढ़ों की ढाणियों व गांव से पश्चिम-दक्षिण दिशा से बहकर आने वाला पानी इन खड़ीनों में भरने के साथ इन ढाणियों के आसपास फैल जाता है। यह पानी आगे गुड्डी रिण में जाकर गिरता है। गत कई दिनों से निकासी के मार्ग बंद होने के कारण खड़ीनों व इन ढाणियों के चारों तरफ पानी जमा हो गया है। इसके अलावा पानी के तेज बहाव के कारण देवलपुरा बेलदारों की ढाणी कच्चा सड़क मार्ग टूट गया है। जिससे देवलपुरा से बेलदारों की ढाणी का आवागमन बंद पड़ा है। पोकरण से जाने वाले ग्रामीणों को माड़वा गांव से होकर जाना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / तेज बारिश से ढाणियां जलमग्न… खड़ीन लबालब, टूटने का खतरा बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो