scriptकेंद्र से निर्देश मिलने तक जैसलमेर में रहेंगी पाकिस्तान से आई दुल्हनें | Patrika News
जैसलमेर

केंद्र से निर्देश मिलने तक जैसलमेर में रहेंगी पाकिस्तान से आई दुल्हनें

केंद्रीय गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने तक दोनों दुल्हनों को अपने ससुराल में रहने की अनुमति मिली है।

जैसलमेरMay 02, 2025 / 08:42 pm

Deepak Vyas

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिले के देवीकोट निवासी दो चचेरे भाइयों की पाकिस्तानी पत्नियों को वापस भेजे जाने के प्रकरण में राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दोनों विवाहितों को वापस पाकिस्तान भेजे जाने के मामले में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने तक दोनों दुल्हनों को अपने ससुराल में रहने की अनुमति मिली है। इससे उन्हें फिलहाल राहत मिल गई है। गौरतलब है कि साल 2023 में पाकिस्तान के घोटकी में अपनी बुआ के यहां गए देवीकोट निवासी चचेरे भाइयों सालेह मोहम्मद और मुश्ताक अली की शादियां वहां करम खातून और सचुल से हुई। दोनों भाई शादी करने के बाद भारत लौट आए लेकिन उनकी पत्नियां लम्बे इंतजार के बाद हाल में गत 11 अप्रैल को भारत पहुंचीं। वे अभी अपने ससुराल में कुछ ही दिन रही कि पहलगाम में पर्यटकों का आतंकियों ने कत्लेआम कर दिया। इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गए और भारत सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए सभी पाक नागरिकों को तुरंत पाकिस्तान लौटने का फरमान जारी किया। इस आदेश से परेशान दुल्हनों के ससुराल वालों ने पुलिस अधीक्षक और जैसलमेर विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) से अपील की थी कि मानवीय आधार पर दुल्हनों को उनके पतियों से अलग न किया जाए और उन्हें वापस पाकिस्तान न भेजा जाए। एफआरओ ने राजस्थान के गृह विभाग और महानिदेशक खुफिया को पत्र लिखकर आगे की कार्रवाई के बारे में दिशा-निर्देश मांगे हैं। इस बीच, जानकारी मिली है कि दुल्हनों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश मिलने तक अपने पतियों के साथ भारत में रहने की अनुमति दी गई है।

Hindi News / Jaisalmer / केंद्र से निर्देश मिलने तक जैसलमेर में रहेंगी पाकिस्तान से आई दुल्हनें

ट्रेंडिंग वीडियो