जन-जीवन हलकान…..यातायात पर असर, आमजन को झेलनी पड़ी मुश्किलें
भीषण गर्मी और त्वचा जलाने वाली लू के थपेड़ों से परेशान स्वर्णनगरी के बाशिंदों को बीती रात आए तेज अंधड़ के कारण चारों तरफ रेत ने हैरान किया।


भीषण गर्मी और त्वचा जलाने वाली लू के थपेड़ों से परेशान स्वर्णनगरी के बाशिंदों को बीती रात आए तेज अंधड़ के कारण चारों तरफ रेत ने हैरान किया। रविवार को भी दिनभर आकाश में धूल की गर्द छाई रही, जिससे सूर्यदेव चमक नहीं बिखेर पाए। इसके बावजूद गर्मी के मिजाज में कमी नहीं आई। उमस का वातावरण होने से पंखों व कूलर के आगे बैठे लोगों के भी पसीने छूटते रहे। सडक़ों पर निकले लोगों को चिपचिपाहट व तपिश ने हैरान किया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम 31.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। जबकि गत दिवस यह क्रमश: 47.0 व 28.4 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम तापमान में 3.6 डिग्री की कमी आई और दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में 3.1 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। स्वर्णनगरी के बाशिंदे रविवार को सुबह उठे तो उन्हें घर और बाहर हर कहीं चिकनी मिट्टी में सना वातावरण दिखाई दिया। घरों के बाहर खड़े दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर रेत की चादर बिछी हुई थी। घरों में साफ-सफाई का काम बढ़ गया। स्वर्णनगरी में दुर्ग की ऊंचाई से देखने पर तलहटी में बसा शहर मानो कोहरे की आगोश में नजर आया। शाम तक भी उमसपूर्ण वातावरण होने से नगरवासियों को पसीने से निजात नहीं मिली।
Hindi News / Jaisalmer / जन-जीवन हलकान…..यातायात पर असर, आमजन को झेलनी पड़ी मुश्किलें