scriptकलक्टर ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, सुरक्षा के जरूरी उपाय करने को कहा | Patrika News
जैसलमेर

कलक्टर ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, सुरक्षा के जरूरी उपाय करने को कहा

जैसलमेर जिले के लाठी गांव के पास गत 23 तारीख को हुए दुखद हादसे में वन्यजीव प्रेमियों की मौत को लेकर देश-प्रदेश में संवेदना जताई जा रही है।

जैसलमेरMay 25, 2025 / 08:54 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले के लाठी गांव के पास गत 23 तारीख को हुए दुखद हादसे में वन्यजीव प्रेमियों की मौत को लेकर देश-प्रदेश में संवेदना जताई जा रही है। इधर, हादसे के बाद जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने लाठी के पास दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने उस स्थल का बारीकी से मुआयना किया, जहां ट्रक और बोलेरो कैम्पर के बीच भिड़ंत हुई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों की ओर से उठाए गए सुधारात्मक कदमों की समीक्षा की। इस अवसर पर पोकरण डिप्टी भवानी सिंह, लाठी थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हादसे के संभावित कारणों के बारे में बताया। कलक्टर ने पुलिस अधिकारियों से घटित दुर्घटना की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को भविष्य में ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक उपाय एवं लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि गत शुक्रवार रात लाठी क्षेत्र के पास बोलेरो कैम्पर और ट्रक की टक्कर से 4 लोगों की दर्दनाक में मौत हो गई थी। इस घटना में वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम पेमाणी व श्याम विश्नोई, वन विभाग कार्मिक सुरेन्द्र चौधरी और कंवराजसिंह भाटी की दर्दनाक मौत हो गई थी। ये वन्यजीव प्रेमी हिरण शिकार की सूचना पर इन वन्यजीवों सुरक्षा के लिए गए थे।

Hindi News / Jaisalmer / कलक्टर ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, सुरक्षा के जरूरी उपाय करने को कहा

ट्रेंडिंग वीडियो