scriptरात में 5.5 डिग्री गिरा पारा, दिन में भी गर्मी में कमी | Patrika News
जैसलमेर

रात में 5.5 डिग्री गिरा पारा, दिन में भी गर्मी में कमी

स्वर्णनगरी में जाते हुए सर्दी के मौसम और गर्मी की दस्तक के बीच मौसम के रंग बदलने का दौर बदस्तूर जारी है।

जैसलमेरFeb 20, 2025 / 08:29 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में जाते हुए सर्दी के मौसम और गर्मी की दस्तक के बीच मौसम के रंग बदलने का दौर बदस्तूर जारी है। गत बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात में पारा 13.6 डिग्री के स्तर तक लुढक़ गया, जो उससे पहले की रात में 19.1 डिग्री था। इस तरह से रात के तापमान में 5.5 डिग्री की बड़ी गिरावट आई। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो गत बुधवार को 30.1 डिग्री था। गुरुवार काे अधिकतम तापमान की तुलना 4 दिन पहले 16 फरवरी के दिन से की जाए तो 4.6 डिग्री की कमी आ गई है। इसी तरह 16 तारीख को यह 34.0 डिग्री के स्तर तक चढ़ गया था और गर्मी की आहट साफ तौर पर महसूस की जाने लगी थी। गुरुवार को दिन की शुरुआत में सर्द हवाओं के प्रवाह ने हल्की ठंंडक का अहसास करवाया। दोपहर में आसमान में बादलों की आवाजाही से धूप के तेवरों में कमी देखने को मिली।

Hindi News / Jaisalmer / रात में 5.5 डिग्री गिरा पारा, दिन में भी गर्मी में कमी

ट्रेंडिंग वीडियो