scriptCrime News: सोलर प्लांट चोरी का खुलासा , 6 आरोपी गिरफ्तार | Crime News: Solar plant theft revealed, 6 accused arrested | Patrika News
जैसलमेर

Crime News: सोलर प्लांट चोरी का खुलासा , 6 आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर जिले के सांकड़ा थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट से हुई स्ट्रिंग कॉपर केबल चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरFeb 21, 2025 / 08:58 pm

Deepak Vyas

sm
जैसलमेर जिले के सांकड़ा थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट से हुई स्ट्रिंग कॉपर केबल चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि प्रकरण में गत 7 फरवरी को प्रार्थी राजूसिंह ने रिपोर्ट दी थी कि लखासर स्थित निजी कंपनी के सोलर प्लांट से 1 फरवरी की रात अज्ञात चोर स्ट्रिंग कॉपर केबल चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस थाना सांकड़ा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार और वृताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी राणसिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने खुफिया जानकारी जुटाकर और तकनीकी सहायता से कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों पर्बतसिंह उर्फ पपुसिंह, भोमसिंह, शोभसिंह, जोगसिंह, मगाराम और बजरंगदास को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। मामले में विस्तृत पूछताछ और आगे की जांच जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी राणसिंह के साथ हेड कांस्टेबल गिरधारीराम, कांस्टेबल मूलदान, धनसिंह और महेशदान ने सहयोग दिया।

Hindi News / Jaisalmer / Crime News: सोलर प्लांट चोरी का खुलासा , 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो