scriptट्रक के भार से पुल टूटा, नहर में गिरा… हादसा टला | The bridge broke due to the weight of the truck and fell into the canal... accident averted | Patrika News
जैसलमेर

ट्रक के भार से पुल टूटा, नहर में गिरा… हादसा टला

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में एसबीएस नहर 16 आरडी से निकलने वाली जेजेडब्ल्यू नहर पर बना पहला पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिस पर गुरूवार रात्रि चने की बोरियों से भरे ट्रक के गुजरने से पुल टूट गया।

जैसलमेरMay 02, 2025 / 08:45 pm

Deepak Vyas

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में एसबीएस नहर 16 आरडी से निकलने वाली जेजेडब्ल्यू नहर पर बना पहला पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिस पर गुरूवार रात्रि चने की बोरियों से भरे ट्रक के गुजरने से पुल टूट गया। पुल के टूटने से ट्रक बोरियों सहित पलट कर उल्टा नहर में गिर गया। चने की बोरियां भी नहर में गिर गई। चालक ने ट्रक से बड़ी मुश्किल से निकल कर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक चालक को मामूली चोटें आई। गौरतलब है कि एसबीएस नहर की 16 आरडी से निकले जेजेडब्ल्यु नहर का प्रथम पुल पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त था। ग्रामीणों के अनुसार जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका था, बावजूद इसके किसी ने इस संबंध में सकारात्मक कवायद नहीं की।

Hindi News / Jaisalmer / ट्रक के भार से पुल टूटा, नहर में गिरा… हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो