समय को लेकर विवाद: आपस में झगड़े तो पुलिस ने दोनोंं बसों को किया सीज
पोकरण कस्बे के रावणा राजपूत समाज की भूमि पर स्थित बस स्टैंड पर सोमवार को दो बस संचालकों के बीच चल रहे विवाद के बाद झगड़ा हो गया
पोकरण कस्बे के रावणा राजपूत समाज की भूमि पर स्थित बस स्टैंड पर सोमवार को दो बस संचालकों के बीच चल रहे विवाद के बाद झगड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बसों को जब्त किया। जानकारी के अनुसार पोकरण से जोधपुर के बीच संचालित होने वाली एक निजी व एक राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बसों के बीच कुछ दिनों से समय को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों बसें जब साथ में बस स्टैंड में खड़ी हुई तो संचालकों व स्टाफ के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में झगड़ा बढऩे लगा। सूचना पर थानाधिकारी छत्तरसिंह देवड़ा पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने विवाद के बारे में जानकारी ली। एहतियात के तौर पर पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया। विवाद व झगड़े को लेकर सोमवार की शाम तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया था।
Hindi News / Jaisalmer / समय को लेकर विवाद: आपस में झगड़े तो पुलिस ने दोनोंं बसों को किया सीज