वेदर रिपोर्ट: गर्मी के तेवर और तीखे, पारा हुआ 44 डिग्री पार
तन झुलसाने वाली धूप के कारण चलने वाली हवाएं भी गर्म महसूस होती हैं और उनसे कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर निरंतर तीव्रतर होते जा रहे हैं। तन झुलसाने वाली धूप के कारण चलने वाली हवाएं भी गर्म महसूस होती हैं और उनसे कोई राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार को मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रिकॉर्ड किया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री रहा। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री था। इस तरह से इसमें 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहर में प्रचंड गर्मी के कारण सडक़ों पर सन्नाटा नजर आया। वहीं शाम के समय धूप ढलने के बावजूद उमस का असर बरकरार रहने से लोगों के पसीने छूटते रहे। पंखों के साथ कूलर की हवा भी कई बार बेअसर महसूस हो रही है। लगातार तेज गर्मी के कारण शहरवासियों की दिनचर्या में बदलाव देखा जा रहा है। दोपहर के समय ज्यादातर लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं तो देर रात में सडक़ों पर चहल-पहल दिखती है। बीती रात 11 बजे के आसपास अच्छी हवाओं के चलने से लोग खुले में सो पाए। हालांकि रात का पारा भी आगामी दिनों में बढऩे की संभावना जताई जा रही है।
Hindi News / Jaisalmer / वेदर रिपोर्ट: गर्मी के तेवर और तीखे, पारा हुआ 44 डिग्री पार