scriptस्वर्णनगरी में मौसम: धूप की तल्खी में थोड़ी कमी, पारा 2.3 डिग्री गिरा | There was a slight decrease in the intensity of the sun; the mercury dropped by 2.3 degrees | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में मौसम: धूप की तल्खी में थोड़ी कमी, पारा 2.3 डिग्री गिरा

स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज में मंगलवार को थोड़ी तब्दीली देखने को मिली। धूप की तल्खी में हल्की कमी और हवाओं के चलने से गर्मी जैसे अहसास में कमी आई।

जैसलमेरFeb 11, 2025 / 08:54 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज में मंगलवार को थोड़ी तब्दीली देखने को मिली। धूप की तल्खी में हल्की कमी और हवाओं के चलने से गर्मी जैसे अहसास में कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम 14.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जो एक दिन पहले सोमवार को क्रमश: 31.8 और 14.2 डिग्री रहा था। दोपहर में अब लोग लगभग गरम कपड़ों से मुक्त नजर आने लगे हैं, जबकि शाम ढलते ही हल्की ठंडक से बचाव के लिए वे उसी तर्ज पर ऊनी कपड़े पहनने को वरीयता देते हैं। शहर भ्रमण पर आए हुए सैलानी भी सर्दी का असर कम होने से मुक्त भाव से घूम रहे हैं। हालांकि दोपहर की तपिश उन्हें परेशान करती है।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में मौसम: धूप की तल्खी में थोड़ी कमी, पारा 2.3 डिग्री गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो