scriptDesert Festival 2025: पणिहारी मटका रेस : इंंडाणी रखकर पानी से भरा लेकर दौड़ी महिलाएं | Desert Festival 2 Panihari Matka Race: Women ran with a mat filled with water by keeping an indani | Patrika News
जैसलमेर

Desert Festival 2025: पणिहारी मटका रेस : इंंडाणी रखकर पानी से भरा लेकर दौड़ी महिलाएं

वायुसेना के जवानों ने साहसिक एवं शारीरिक संतुलन को बनाए रखते हुए एयर वॉरियर ड्रील की रोमांचक प्रस्तुति दी।

जैसलमेरFeb 11, 2025 / 08:47 pm

Deepak Vyas

jsm news

एयर वॉरियर ड्रिल: साहस, पराक्रम व देशप्रेम के रंग

वायुसेना के जवानों ने साहसिक एवं शारीरिक संतुलन को बनाए रखते हुए एयर वॉरियर ड्रील की रोमांचक प्रस्तुति दी। टीम के प्रभारी एयर क्राफ्टमेन के नेतृत्व में आकाशवीरां ने अपने हाथों में साढ़े पांच किलो वजन की राइफल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों को हैरत में डाल दिया। एयर वॉरियर ड्रिल में विभिन्न फॉर्मेशन पेश किए गए। राइफल के बीच में से गुजरे योद्धा का साहसिक दृश्य को देखकर पलक झपकना ही भूल गई।
जैसलमेर. मरु महोत्सव के तीसरे दिन डेडानसर मैदान में एयर वॉरियर ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए।

पणिहारी मटका रेस : इंंडाणी रखकर पानी से भरा लेकर दौड़ी महिलाएं

महोत्सव के दौरान महिलाओं ने पणिहारी मटका रेस में हिस्सा लिया गया। महिलाएं अपने सिर पर इंडाणी रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची। इस दृश्य को देख पूरा मैदान हंसी से खिल उठा। पणिहारी मटका रेस में कविता खान प्रथम, रूपादत्त द्वितीय तथा ममता देसवरी तृतीय स्थान पर रही।

Hindi News / Jaisalmer / Desert Festival 2025: पणिहारी मटका रेस : इंंडाणी रखकर पानी से भरा लेकर दौड़ी महिलाएं

ट्रेंडिंग वीडियो