रामगढ़ में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, एक किशोर निरुद्ध
रामगढ़ क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया है।


रामगढ़ क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया है। घटना के संबंध में घायल युवक ने अस्पताल में बयान देकर मामला दर्ज करवाया था। घायल अब्बास खां निवासी छुट्टों की ढाणी, एकलपार ने 10 अप्रेल को जवाहर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में पर्चा बयान दिया था। उसने बताया कि 9 अप्रेल की शाम करीब आठ बजे वह अपने ट्रैक्टर से नहर की 314 आरडी से पानी भरकर घर लौट रहा था, तभी जीरो आरडी के पास कुछ लोगों ने उसका ट्रैक्टर रुकवाया और लाठियों से हमला कर दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत व वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों सलाम खां उर्फ मोती खां (23) निवासी छुट्टों की ढाणी, एकलपार और शौकत खां (21) निवासी डबलापार को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में एक विधि से संघर्षरत किशोर को भी निरुद्ध किया गया है।
Hindi News / Jaisalmer / रामगढ़ में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, एक किशोर निरुद्ध