scriptरिटायर्ड टीचर का कुल्हाड़ी से काटा सिर, योग करते समय की हत्या  | Retired teacher beheaded with axe in Jalaun murdered while doing yoga | Patrika News
जालौन

रिटायर्ड टीचर का कुल्हाड़ी से काटा सिर, योग करते समय की हत्या 

UP Crime News: जालौन में रिटायर्ड टीचर की योग करते वक्त हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

जालौनFeb 24, 2025 / 09:40 am

Sanjana Singh

रिटायर्ड टीचर का कुल्हाड़ी से काटा सिर (रिटायर्ड टीचर विद्याराम आजाद)

रिटायर्ड टीचर का कुल्हाड़ी से काटा सिर

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन में रिटायर्ड टीचर की योग करते समय हत्या कर दी गई। दरअसल, सुबह के समय गांव की पुलिया पर भीमनगर निवासी विद्याराम जाटव योग कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपनी गर्दन नीचे की तो पास में खड़े व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से उनका सिर काट दिया। रिटायर्ड शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह सिलऊवा ​​​​​थाना रामपुरा क्षेत्र के भीमनगर की है।

दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गांव के बाहर पुलिया पर खून से लथपथ सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती छानबीन में वारदात के पीछे प्रबंध समिति चुनाव का विवाद पता चला है। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर दो नामजद और चार अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

क्या था विवाद?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के लोगों ने बताया कि सेवा निकेतन विद्यालय, भीमराव जूनियर हाईस्कूल स्कूल और भीमराव जूनियर इंटर कॉलेज का संचालन विद्याराम करते थे। इनकी पत्नी प्रेमा देवी प्रबंधक हैं। 2019 में स्कूलों में अनियमितताएं मिलने पर रामखिलावन को हटा दिया गया था। इसके अलावा अन्य कई लोगों से भी प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है। प्रेमा ने बताया कि उनके पति की हत्या इसी चुनाव को लेकर की गई है। 
यह भी पढ़ें

किसान की हत्या, हाथ पैर बांधकर नहर में फेंका, परिजनों में मचा कोहराम

एसपी बोले-जल्द पकड़े जाएंगे दोषी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को आश्वस्त किया कि अपराधी चाहे जो भी हो उसे चिन्हित करके शीघ्र पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीणों ने शव को मुश्किल से उठने दिया

आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का विरोध किया व एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ. राम सिंह एवं थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार ने ग्राम वासियों से सहयोग मांग दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

Hindi News / Jalaun / रिटायर्ड टीचर का कुल्हाड़ी से काटा सिर, योग करते समय की हत्या 

ट्रेंडिंग वीडियो