scriptKirodi Lal Meena: लोकगीत पर जमकर थिरके किरोड़ी लाल मीणा, VIDEO हुआ जबरदस्त वायरल | Kirodi Lal Meena danced fiercely on folk song VIDEO went viral | Patrika News
जालोर

Kirodi Lal Meena: लोकगीत पर जमकर थिरके किरोड़ी लाल मीणा, VIDEO हुआ जबरदस्त वायरल

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंग मामले के बाद अब मस्तमौला और अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में है।

जालोरFeb 24, 2025 / 06:54 pm

Lokendra Sainger

kirodi lal meena

किरोड़ी लाल मीणा लोकगीत पर थिरकते हुए

भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंग मामले को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए है। इसी बीच किरोड़ी लाल का मस्तमौला और अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें वे महिलाओं के साथ लोकगीत पर थिरके हुए नजर आ रहे है।

संबंधित खबरें

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को जालोर जिले के रानीवाड़ा में मीणा स्नेह मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मीणा समाज के लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। संबोधन के बाद किरोड़ी लला अलग रंग में नजर आए। लोकगीत बजना शुरू होते ही किरोड़ी लाल मीणा खुद को रोक नहीं पाए और महिलाओं के बीच गमछा घुमाते हुए नाचने लगे।

इसी कार्यक्रम में कही थी फोन टैपिंग की बात

बता दें कि इसी कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर अपनी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अभी भी मेरा फोन टैप किया जा रहा है, मेरी जासूसी की जा रही है। सीआईडी ​​मेरे पीछे लगी हुई है। इसको बंद किया जा चाहिए।

Hindi News / Jalore / Kirodi Lal Meena: लोकगीत पर जमकर थिरके किरोड़ी लाल मीणा, VIDEO हुआ जबरदस्त वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो