पुलिस के अनुसार पकरिया राहौद में सरोज कुमार लहरे के घर में शुक्रवार को दशगात्र का कार्यक्रम था। लोग तालाब में बैठे थे। इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बिजली चमकने लगी। क्योंकि
बारिश भी होने लगी थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली ने इस कदर कहर बरपाया कि पेड़ के नीचे बैठे दिनेश खरे 31 पिता आजूराम खरे निवासी मेकरी की आग लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं त्रिभुवन खरे पिता लखन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर चीख पुकार का दौर भी शुरू हो गया।
इकलौता कमाऊ पुत्र था दिनेश
बताया जा रहा है कि दिनेश अपने घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था। उसके दो लड़का व एक एक लड़की के अलावा बुजुर्ग माता पिता भी हैं। पूरा परिवार गरीब वर्ग के हैं। अब इस घर में आकाशीय बिजली आफत बनकर कहर बरपाई है। अब इस घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।