scriptवाहन चोरों की दो अंतरराज्यीय गैंग पकड़ी, 18 बाइक व एक गाड़ी बरामद | Patrika News
झालावाड़

वाहन चोरों की दो अंतरराज्यीय गैंग पकड़ी, 18 बाइक व एक गाड़ी बरामद

आरोपी हाड़ौती के अलावा भीलवाड़ा व एमपी बॉर्डर के एरिया से वाहन चुराते थे

झालावाड़Feb 25, 2025 / 02:49 pm

jagdish paraliya

सभी आरोपी शातिर बदमाश है। आरोपी हाड़ौती के अलावा भीलवाड़ा व एमपी बॉर्डर के एरिया से वाहन चुराते थे और चोरी के बाद बाइक या तो झाडि़यों में छुपा देते या फिर नदी-नालों के किनारे जमीन में गाड़ देते। साथ ही वाहन की नंबर प्लेट भी बदल देते थे। कई बाइक का कलर भी बदल देते थे ताकि पकड़ में न आ सके।

संबंधित खबरें

कोतवाली व सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों की दो अंतरराज्यीय टीमें पकड़ी है। इनके कब्जे से पुलिस ने 18 मोटरसाइकिल व एक बोलेरो बरामद की है। इस मामले में दोनों गिरोह के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चोरी के वाहन खरीदने वाले दो आरोपी भी शामिल है। एक आरोपी एमपी के राजगढ़ जिले के का वांछित भी है जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस ने एक गिरोह के भोपाल्या पुत्र हीरा निवासी तीतरवासा, बंटी पुत्र दीपा निवासी कलमंडी खुर्द, मोहन उर्फ मोहनिया निवासी जरेल, कालू पुत्र रूपानिया निवासी तीतरवासा, रामेश्वर पुत्र जामनिया निवासी बिरियाखेड़ी, सुरेश पुत्र नंदकिशोर निवासी बिरयाखेड़ी शामिल है। सभी आरोपी सदर थाना क्षेत्र के हैं। वहीं भोपाल्या एमपी के राजगढ़ जिले में वांछित है जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित है। वहीं भोपाल्या माचलपुर में हुई बड़ी चोरी के मामले में भी वांछित है। दूसरे गिरोह में प्रदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह, विक्रम सिंह पुत्र विनोद निवासी पटपडि़या थाना मंडावर व तौसिफ उर्फ राजा पुत्र अनवर निवासी बिरियाखेड़ी थाना सदर को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी के वाहन खरीदने के मामले में शुभम शर्मा पुत्र राकेश निवासी कनवाड़ा व देवकरण पुत्र अमरलाल गुर्जर निवासी सालरिया को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Jhalawar / वाहन चोरों की दो अंतरराज्यीय गैंग पकड़ी, 18 बाइक व एक गाड़ी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो