scriptपत्नी का गला दबाकर, पति ने किया सुसाइड, बेटे ने गेट खटखटाया तो फटी रह गई आंखे, पुलिस ने ये बताया कारण | Husband Killed His Wife And Committed Suicide After Family Feud Son Shocked | Patrika News
झुंझुनू

पत्नी का गला दबाकर, पति ने किया सुसाइड, बेटे ने गेट खटखटाया तो फटी रह गई आंखे, पुलिस ने ये बताया कारण

Husband Killed His Wife: सुबह चाय के लिए जब समीर ने कमरे का दरवाजा खटखाया तो अन्दर से कोई हलचल नहीं हुई। इस पर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो रफीक रंगरेज का शव फंदे में लटका हुआ था।

झुंझुनूFeb 24, 2025 / 11:39 am

Akshita Deora

Jhunjhunu Murder News: झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ कस्बे में वार्ड नं. 24 में स्थित एक मकान में रविवार को बंद कमरे में दंपति के शव मिलने पर कोहराम मच गया। महिला का शव कमरे में रखी चारपाई पर पड़ा था, उसके गले पर रस्सी के निशान मिले हैं। जबकि पति का शव फंदे में लटका हुआ था। माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर पत्नी परवीन बानो (38) की हत्या करने के बाद पति रफीक रंगरेज (40) ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दंपति के पुत्र समीर पुत्र रफीक रंगरेज ने मुकुंदगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है।

संबंधित खबरें

तीन दिन पहले भी किसी बात पर हुआ दोनों में झगडा

मृतक रफीक रंगरेज (40) पुत्र इकबाल एवं परवीन बानो (38) पत्नी रफीक रंगरेज में लंबे समय से विवाद चल रहा था। किसी बात को लेकर तीन दिन पहले भी दोनों में अनबन हुई थी। घटना की रात दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में थे। जबकि बेटा समीर अलग कमरे में सोया हुआ था।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Crime: बेटी गई ननिहाल, दोनों बेटे सो गए, फिर अवैध संबंधों से बौखलाए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

सुबह चाय के लिए जब समीर ने कमरे का दरवाजा खटखाया तो अन्दर से कोई हलचल नहीं हुई। इस पर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो रफीक रंगरेज का शव फंदे में लटका हुआ था। जबकि परवीन बानों का शव चारपाई पर पड़ा था। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस के आने से पहले शव को फंदे से उतार लिया गया। मृतक दंपति का बेटा समीर उनके साथ ही रहता है जबकि बेटी सिमरन अपने ननिहाल रामगढ में रहती है।

मंगलवार को विदेश जाने वाला था रफीक

मृतक रफीक रंगरेज ओढना रंगाई पुताई के कार्य साथ चेजा पत्थर का कार्य भी करता था । कमाने के लिए मंगलवार विदेश जाने वाला था।

एमओबी और एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना पर मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदार मल यादव ने मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। एमओबी और एफएसएल टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया है। दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संभवतया: रफीक ने पहले पत्नी परवीन बानो का रस्सी से गला दबाकर हत्या की । इसके बाद उसी रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामले में साफ तौर से बताया जा सकेगा।
सरदार मल यादव, थानाधिकारी, मुकुंदगढ़

यह भी पढ़ें

नशे में युवकों की हरकत, बस में चला दी अश्लील फिल्म, युवतियों की बनाई वीडियो

Hindi News / Jhunjhunu / पत्नी का गला दबाकर, पति ने किया सुसाइड, बेटे ने गेट खटखटाया तो फटी रह गई आंखे, पुलिस ने ये बताया कारण

ट्रेंडिंग वीडियो