scriptJodhpur News: विदेश में बसे एमबीएम विवि के 93 वर्षीय छात्र ने छात्राओं के लिए दान किया अपना करोड़ों का घर | 93 year-old student of MBM University settled abroad donated his house for girl students | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: विदेश में बसे एमबीएम विवि के 93 वर्षीय छात्र ने छात्राओं के लिए दान किया अपना करोड़ों का घर

पॉश कॉलोनी गोल्फ कोर्स में 60 गुणा 60 हिस्से में बने इस घर का उपयोग छात्राओं के छात्रावास सहित अन्य कार्य के लिए हो सकेगा।

जोधपुरFeb 21, 2025 / 09:08 am

Rakesh Mishra

MBM University news

पत्रिका फोटो

एमबीएम विश्वविद्यालय (तत्कालीन एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज) के दूसरे बैच (वर्ष 1955) के छात्र 93 वर्षीय डॉ. रमेश चंद्र जोशी ने रातानाडा गोल्फकोर्स स्थित अपना घर विवि की छात्राओं के उपयोग के लिए दान कर दिया है।

संबंधित खबरें

पॉश कॉलोनी में है घर

वे अमरीका स्थित लॉस एंजिल्स में रहते हैं और घर के कागजात एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन के नाम करने के लिए ही जोधपुर आए हैं। पॉश कॉलोनी गोल्फ कोर्स में 60 गुणा 60 हिस्से में बने इस घर का उपयोग छात्राओं के छात्रावास सहित अन्य कार्य के लिए हो सकेगा। घर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
एसोसिएशन की ओर से जोधपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 1955 बैच के पूर्व छात्र रमेश चंद्र जोशी ने यह घोषणा की। इस अवसर पर छात्रवृत्ति वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। जोशी पिछले एक दशक से अधिक समय से छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: विदेश में बसे एमबीएम विवि के 93 वर्षीय छात्र ने छात्राओं के लिए दान किया अपना करोड़ों का घर

ट्रेंडिंग वीडियो