पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मूलत: जोधपुर हाल चेन्नई निवासी एक व्यापारी को गिरोह ने दो माह पहले हनी ट्रैप में फंसाया था। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद महिला चैट करने लगी थी। फिर उसने व्यापारी का अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकियां देकर दस लाख रुपए मांगने लगे थे। इसके लिए उसे गत दिनों जोधपुर बुला लिया था।
गिरोह ने कार में व्यापारी का अपहरण कर लिया था। दो दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा गया था। उसके साथ मारपीट कर सोने की अंगूठी, दो बाली व चांदी की पायजेब लूट लिए गए थे। डेबिट व क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए थे।
एडीसीपी निशांत भारद्वाज व एसीपी आनंदसिंह राजपुरोहित के निर्देश में थानाधिकारी दिलीप खदाव व टीम ने तलाश कर ओसियांथानान्तर्गत खेतासर गांव निवासी प्रहलाद उर्फ पीपी (35) पुत्र मांगीलाल बिश्नोई, फलोदी जिले में नोखड़ा भाटियान निवासी सुभाषचन्द्र (29) पुत्र जगदीश कुमार बिश्नोई, मूलत: नागौर में गोटन के पास गठिया हाल केबीएचबी निवासी प्रवीण नाथ उर्फ योगी (27) पुत्र संतोषनाथ और मूलत: ब्यावर जिले में जैतारण के पास झुंझाड़ा हाल केबीएचबी सेक्टर-दो निवासी लीला (35) पत्नी महेन्द्र चौधरी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। व्यापारी को सकुशल मुक्त करया गया। आरोपियों से कार, 98 हजार रुपए व चाकू बरामद किया गया। कार्रवाई में एएसआइ सुखदास, हेड कांस्टेबल गणेश, लक्ष्मी, दौलाराम, कांस्टेबल श्रवण, रामचरण, गोपाल आदि शामिल थे।
रिश्तेदार ने दी थी पुलिस को सूचना
आरोपियों के दबाव में आकर व्यापारी गत 15 फरवरी को चेन्नई से जोधपुर के लिए रवाना हुआ था। जोधपुर में गिरोह ने कार में उसे बंधक बना लिया था। बदनामी के डर से व्यापारी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी, लेकिन एक रिश्तेदार को पता लग गया और पुलिस को अवगत कराया था। उनकी तरफ से एफआइआर दर्ज की गई।
007 गैंग से जुड़े हैं सरगना व अन्य आरोपी
पुलिस का कहना है कि सरगना प्रहलाद के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट,डकैती, एनडीपीएस एक्ट आदि के 14 मामले दर्ज हैं। वह बीकानेर में हत्या व गुजरात में एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद रहा था। गत दिनों ही वह जेल से छूटा था। वह 007 गैंग के राजू मांजू व मांगीलाल नोखड़ा का साथी है।
कई लोगों को फंसाया
अब तक की पूछताछ में गिरोह ने हनी ट्रैप में तीन-चार और लोगों को फंसाकर अवैध वसूली करना कबूला है। हालांकि यह मामले दर्ज नहीं है। सुभाष के खिलाफ हत्या के प्रयास आदि के पांच मामले दर्ज हैं। प्रवीण नाथ पर छह मामले दर्ज हैं। वह कुछ और लोगों को हनी ट्रैप में फंसा चुका है। महिला के खिलफ दो मामले दर्ज हैं।