scriptHusband-Wife Thief Gang: धार्मिक आयोजनों की खबरें पढ़कर SUV लेकर पहुंचते और ऐसे देते वारदात को अंजाम, सरगना पति करता पूरी प्लानिंग | Husband-Wife Thief Gang Steal Necklace In SUV HUsband Plan Whole Crime After Reading Newspaper | Patrika News
जोधपुर

Husband-Wife Thief Gang: धार्मिक आयोजनों की खबरें पढ़कर SUV लेकर पहुंचते और ऐसे देते वारदात को अंजाम, सरगना पति करता पूरी प्लानिंग

पति अखबार में ऐसी खबरें पढ़कर योजना बनाता है। फिर दोनों अपनी एसयूवी लेकर वहां पहुंचते हैं और कंठियां चुराकर भाग जाते हैं।

जोधपुरApr 15, 2025 / 02:40 pm

Akshita Deora

Rajasthan Crime News: पुलिस ने बीते दिनों लूणी के राजाराम आश्रम मेले में महिलाओं की कंठी चुराने के मामले में पत्नी के बाद अब पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे बीकानेर के गंगाशहर से पकड़कर लाई। पति और पत्नी दोनों ने चोर गैंग बना रखी है, जिसका सरगना पति है। वे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में केवल कंठी चुराते हैं। पति अखबार में ऐसी खबरें पढ़कर योजना बनाता है। फिर दोनों अपनी एसयूवी लेकर वहां पहुंचते हैं और कंठियां चुराकर भाग जाते हैं।
लूणी थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित ने बताया कि धांधिया निवासी चौनाराम पुत्र प्रेमाराम पटेल और झंवर निवासी टाऊराम पुत्र तेजाराम पटेल ने रिपोर्ट दी कि 6 अप्रेल को राजाराम आश्रम मेले में भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने उनकी पत्नियों के गले में पहनी सोने की कंठी चुरा ली थी। इस मेले में ही देवडा पुलिस थाना बागरा जालोर निवासी लूणी देवी पत्नी सुराजी पटेल, पारलू पुलिस थाना जसोल निवासी चनणी देवी पत्नी नत्थाराम पटेल व लालवा पुलिस थाना मुनन्दा खींवसर निवासी शान्ति देवी पत्नी छैलाराम की सोने की कंठिया भी चोरी हो गई।
यह भी पढ़ें

धान-सोयाबीन-चना मंदा, गेंहू के भावों में तेजी, 3 लाख कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें Mandi Bhav

चोर गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित की। टीम ने बीकानेर जिले में गंगा शहर थानान्तर्गत आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे धोरा बास में रहने वाली शकुन्तला उर्फ लाली देवी पत्नी समुन्द्रसिंह उर्फ बन्टी बावरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब उसके पति को भी गिरफ्तार किया गया है।

कई महिलाओं की चुराई कंठियां

पुलिस पूछताछ में पति-पत्नी ने बताया कि उन्होंने कई स्थानों पर कंठियां चुराई हैं। पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली में दो कंठी, पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर में एक कंठी, पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर भादरिया मंदिर में चार कंठी चुराना स्वीकार किया है। गैंग में कुछ और लोग भी जुड़े हैं। गैंग के लोग अलग-अलग फैलकर चोरी करने के बाद वापस एक ही जगह पर मिलते और वहां से फरार हो जाते।

Hindi News / Jodhpur / Husband-Wife Thief Gang: धार्मिक आयोजनों की खबरें पढ़कर SUV लेकर पहुंचते और ऐसे देते वारदात को अंजाम, सरगना पति करता पूरी प्लानिंग

ट्रेंडिंग वीडियो