scriptGood News: आम जनता को मिलेगा ग्रीन कॉरिडोर, इतने पॉइंट पर नहीं मिलेगी रेड लाइट, बस कर लीजिए यह काम | Speed of the vehicle is 30 km, then you will not get red light at four points in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Good News: आम जनता को मिलेगा ग्रीन कॉरिडोर, इतने पॉइंट पर नहीं मिलेगी रेड लाइट, बस कर लीजिए यह काम

jodhpur news: जोधपुर के 12वीं रोड से मेडिकल कॉलेज सर्कल तक ट्रैफिक सिग्नल लाइट में सिंक्रोनाइज सिस्टम लागू

जोधपुरMay 05, 2025 / 04:05 pm

Rakesh Mishra

green traffic light on indian road
Jodhpur Traffic Rule: राजस्थान के जोधपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने 12वीं रोड सर्कल से मेडिकल कॉलेज सर्कल तक सिग्नल लाइट में सिंक्रोनाइज सिस्टम लागू किया है। यानी ग्रीन लाइट होने पर 12वीं रोड या मेडिकल कॉलेज सर्कल से निकलने वाला वाहन यदि 30-35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से वाहन चलाता है तो उसे चार पॉइंट पर ग्रीन कॉरिडोर मिलेगा। यानि लाल सिग्नल नजर नहीं आएगा और वाहन बगैर रुके चारों पॉइंट से निकलेगा।

जागरूक कर रही पुलिस

इसके लिए यातायात पुलिस पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहन चालकों को जागरूक कर रही है। यह व्यवस्था जयपुर में एक-दो मार्ग पर चल रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि आमजन की सुविधा व सुगम यातायात के लिए मेडिकल कॉलेज सर्कल, श्रीराम एक्सीलेंसी चौराहा, जलजोग सर्कल व 12वीं रोड सर्कल तक सिक्रोनाइज व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत जब सीधा निकलने की ग्रीन लाइट होगी। तब 12वीं रोड या मेडिकल कॉलेज सर्कल से आने-जाने वाले वाहन एक साथ आमने-सामने संचालित होंगे।
पॉइंट से दाहिनीं तरफ जाने वाले वाहन तब तक खड़े रहेंगे जब तक दाहिना ग्रीन सिग्नल नहीं हो जाता। दाहिनी ग्रीन लाइट होने पर ही वाहन दाईं तरफ जाएंगे। तब तक उन्हें डिवाइडर के पास खड़े रहना होगा। हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह नई व्यवस्था के बारे में प्रत्येक ट्रैफिक पॉइंट पर रोजाना पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन व वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं।

एक किमी में चार पॉइंट, मिलेगा ग्रीन कॉरिडोर

12वीं रोड सर्कल से मेडिकल कॉलेज सर्कल के बीच करीब 900 मीटर से एक किमी की दूरी है। इसमें चार ट्रैफिक सिग्नल पॉइंट है। अमूमन वाहन चालकों को सभी पॉइंट में लाल लाइट मिलती थी। इससे आमजन को समय अधिक लगता था और यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा जाती थी। सिंक्रोनाइज सिस्टम लागू होने से एक पॉइंट से ग्रीन लाइट होने पर चौथे पॉइंट तक ग्रीन लाइट यानि ग्रीन कॉरिडोर ही मिलेगा। बशर्ते वाहन की रफ्तार 30-35 किमी रहे।

दाहिने जाने के लिए शुरुआत या अंत के 20 सेकेंड मिलेंगे

सिंक्रोनाइज सिस्टम के तहत सीधी दिशा वाली ग्रीन लाइट के लिए 65-70 सेकेंड मिलेगा। दाहिनें मुड़ने वाले वाहनों को पाॅइंट पर रूकना पड़ेगा। दाहिने मुड़ने वाले वाहनों के लिए पहले पॉइंट पर शुरूआत तो लास्ट पॉइंट पर 20-20 सेकेंड की ग्रीन लाइट मिलेगी।

Hindi News / Jodhpur / Good News: आम जनता को मिलेगा ग्रीन कॉरिडोर, इतने पॉइंट पर नहीं मिलेगी रेड लाइट, बस कर लीजिए यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो