scriptयुवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव, मोपेड व 60 हजार लूट का आरोप | Patrika News
जोधपुर

युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव, मोपेड व 60 हजार लूट का आरोप

– सड़क किनारे मिले शव की शिनाख्त, परिजन ने जताया हत्या का अंदेशा

जोधपुरMar 06, 2025 / 12:04 am

Vikas Choudhary

murder and robbery

मोर्चरी के बाहर कार्रवाई करते पुलिस अ​धिकारी व मौजूद परिजन

जोधपुर.

भगत की कोठी थानान्तर्गत पीली टंकी के पीछे दो दिन पहले सड़क किनारे मिले युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई है। परिजन ने मोपेड व साठ हजार रुपए लूटकर हत्या करने का अंदेशा जताते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को एफआइआर दर्ज कराई।
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गत सोमवार को पीली टंकी व जेएनवीयू न्यू कैम्पस के पीछे वाली रोड पर एक युवक का शव मिला था। शिनाख्त न होने पर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। इस बीच, मंगलवार रात परिजन मोर्चरी पहुंचे और शव की शिनाख्त मोहल्ला लायकान निवासी शौफिक (33) पुत्र शाहिद के रूप में की। परिजन ने शौफिक की मृत्यु पर अंदेशा जताया। मृतक के भाई शाहरूख ने हत्या का मामला दर्ज कराया। उसका आरोप है कि शौफिक दो मार्च की रात साढ़े आठ बजे घर से मोपेड लेकर निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। उसके पास साठ हजार रुपए भी थे। परिजन ने तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया था। परिजन का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने शौफिक से मोपेड व साठ हजार रुपए लूटे हैं। फिर हत्या कर शव सड़क किनारे डाल दिया। मृतक के पास मोपेड व रुपए नहीं मिले।
पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया और शव परिजन को सौंपा। मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नजर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस उसके मोबाइल के आधार पर जांच कर रही है।

Hindi News / Jodhpur / युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव, मोपेड व 60 हजार लूट का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो