Patrika Igniters 2025: श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान, कलक्टर ने कहा- जीवन में अनुशासन में बहुत जरूरी
पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 : समारोह में मौजूद जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने सभागार में मौजूद टॉप स्कोरर विद्यार्थियों काे बधाई देते हुए पत्रिका के विद्यार्थी सम्मान समारोह को सराहा।
राजस्थान पत्रिका की ओर से पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 समारोह का रविवार को जीत यूनिवर्स के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। आरबीएसई और सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक लाने वाले 400 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। समारोह की शुरूआत सभागार में मौजूद अतिथियों ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से की। दीप प्रज्वलन के पश्चात राष्ट्रगान हुआ। सभागार में सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को राजस्थान पत्रिका की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई, जिसे सभी ने सराहा।
संगीत कला निकेतन की छात्राओं ने सभागार में अतिथियों के समक्ष गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। समारोह में राजस्थान पत्रिका के मार्केटिंग विभाग के स्टेट हेड राजेंद्र सिंह राठौड़ और पत्रिका टीम ने सभागार में मौजूद सभी अतिथियों को सम्मानित कर स्वागत किया।
जिला कलक्टर ने किया मोटिवेट
समारोह में मौजूद जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने सभागार में मौजूद टॉप स्कोरर विद्यार्थियों काे बधाई देते हुए पत्रिका के विद्यार्थी सम्मान समारोह को सराहा। उन्होंने कहा कि पत्रिका ने हमेशा जनता की आवाज उठाई है। अखबार के माध्यम से जनता के हित के लिए कई मुद्दे उठाए और उन्हें सर्वोपरी माना है, जो सराहनीय है। जिला कलक्टर ने अपनी स्टूडेंट जर्नी विद्यार्थियों को सुनाते हुए उन्हें मोटिवेट किया, हमेशा अनुशासित रहने की सलाह दी और हमेशा हर क्षेत्र में अपना बेस्ट देने की सलाह दी।
वहीं उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर निर्मल गहलोत ने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करने के लिए पत्रिका को धन्यवाद दिया। साथ ही चाइनीज बैंबू की कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को लगातार मेहनत कर अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। जीत यूनिवर्स के चेयरमैन मयंक सिंघी ने अच्छा स्कोर करने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही समारोह को विद्यार्थियों के हित में बताते हुए मौजूद विद्यार्थियों को हमेशा मेहनत करने की सलाह दी।
ये अतिथि रहे मौजूद
समारोह में जोधपुर कलक्टर गौरव अग्रवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा, उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर निर्मल गहलोत, जीत यूनिवर्स के चेयरमैन मयंक सिंघी, ऐश्वर्या कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ऋषि नेपालिया, मनोहर पुस्तक भंडार के चेयरमैन ओम आनंद द्विवेदी, बच्छराज यूनिफॉर्म के चेयरमैन प्रफुल्ल जैन, जेठी मीडिया के डायरेक्टर गोविंद परिहार और संगीत कला निकेतन से डॉ.पीयूश्री शुक्ला मौजूद रही। कार्यक्रम में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के फाउंडर सागर जोशी का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन आरजे शैलेंद्र ने किया।
खचाखच भरा ऑडिटोरियम
समारोह में विद्यार्थियों और अभिभावकाें की उपस्थिति सराहनीय रही। खचाखच भरे ऑडिटोरियम ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 को सफल बनाया। साथ ही पत्रिका सेल्फी पाइंट पर भी विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साह के साथ सेल्फी ली और फोटो क्लिक करवाई।
Hindi News / Jodhpur / Patrika Igniters 2025: श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान, कलक्टर ने कहा- जीवन में अनुशासन में बहुत जरूरी