नदी के किनारे श्रमिक मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे
ग्रामीणों ने बताया कि धुंधाड़ा कस्बे में जैन मंदिर परिसर में भवन निर्माण कार्य चल रहा है, जहां काम करने वाले कुछ श्रमिक देर शाम कस्बे से निकलने वाली लूनी नदी में आए पानी देखने गए। नदी में पानी बह रहा था। इस दौरान नदी के किनारे श्रमिक मोबाइल से सेल्फी लेने लगे।
उत्तर प्रदेश निवासी लवकुश नदी में गिर गया
तभी पांव फिसलने से उत्तर प्रदेश निवासी लवकुश नदी में गिर गया। वह पानी में बहने लगा। यह देख साथी श्रमिक व ग्रामीण घबरा गए। गनीमत रही कि कुछ दूरी पर जाकर श्रमिक ने रास्ते में आई बबूल की झाड़ी पकड़ ली और बचाने के लिए चिल्लाने लगा। साथी श्रमिक मंदिर परिसर में निर्माण स्थल पर गए और लम्बी रस्सी लेकर आए। रस्सी की मदद से ग्रामीण नदी में उतरा और श्रमिक तक पहुंचा। फिर उसे पकड़कर रस्सी की मदद से बाहर लेकर आए। जान बचने पर सभी ने राहत की सांस ली।