scriptJodhpur: सेल्फी लेते समय नदी में पांव फिसलने से गिरा, बहने लगा तो झाड़ियां पकड़ी, ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद जान बचाई | Villagers after safely rescuing a worker who fell into the Luni river | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: सेल्फी लेते समय नदी में पांव फिसलने से गिरा, बहने लगा तो झाड़ियां पकड़ी, ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद जान बचाई

कुछ श्रमिक लूनी नदी में आए पानी देखने आए। इस दौरान नदी के किनारे वे मोबाइल से सेल्फी लेने लगे। तभी एक श्रमिक नदी में गिर गया।

जोधपुरJul 21, 2025 / 09:53 am

Santosh Trivedi

Jodhpur heavy rain

नदी में गिरे श्रमिक को सुर​क्षित बाहर निकालने के बाद ग्रामीण। Photo- Patrika

जोधपुर। लूनी थानान्तर्गत धुंधाड़ा कस्बे की लूनी नदी में रविवार देर शाम एक श्रमिक गिर गया और पानी के बहने लगा, लेकिन सजगता के चलते उसने कुछ दूरी पर ही बबूल की झाड़ियां पकड़ ली। साथी श्रमिक व ग्रामीणों ने रस्सी फेंककर करीब 10-15 मिनट में उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

नदी के किनारे श्रमिक मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे

ग्रामीणों ने बताया कि धुंधाड़ा कस्बे में जैन मंदिर परिसर में भवन निर्माण कार्य चल रहा है, जहां काम करने वाले कुछ श्रमिक देर शाम कस्बे से निकलने वाली लूनी नदी में आए पानी देखने गए। नदी में पानी बह रहा था। इस दौरान नदी के किनारे श्रमिक मोबाइल से सेल्फी लेने लगे।

उत्तर प्रदेश निवासी लवकुश नदी में गिर गया

तभी पांव फिसलने से उत्तर प्रदेश निवासी लवकुश नदी में गिर गया। वह पानी में बहने लगा। यह देख साथी श्रमिक व ग्रामीण घबरा गए। गनीमत रही कि कुछ दूरी पर जाकर श्रमिक ने रास्ते में आई बबूल की झाड़ी पकड़ ली और बचाने के लिए चिल्लाने लगा। साथी श्रमिक मंदिर परिसर में निर्माण स्थल पर गए और लम्बी रस्सी लेकर आए।
रस्सी की मदद से ग्रामीण नदी में उतरा और श्रमिक तक पहुंचा। फिर उसे पकड़कर रस्सी की मदद से बाहर लेकर आए। जान बचने पर सभी ने राहत की सांस ली।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: सेल्फी लेते समय नदी में पांव फिसलने से गिरा, बहने लगा तो झाड़ियां पकड़ी, ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद जान बचाई

ट्रेंडिंग वीडियो