scriptराजस्थान: दोस्तों के बीच अचानक किराए के कमरे में कमर में बंधी पिस्तौल से चली गोली, मचा हड़कंप | Rajasthan: Suddenly a bullet was fired from a pistol tied to the waist in a rented room among friends, causing a commotion | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान: दोस्तों के बीच अचानक किराए के कमरे में कमर में बंधी पिस्तौल से चली गोली, मचा हड़कंप

कमर में अवैध पिस्तौल बांधना एक युवक को भारी पड़ गया। दोस्तों के बीच अचानक कमरे में पिस्तौल से गोली चल गई ।

जोधपुरMay 24, 2025 / 05:30 pm

Santosh Trivedi

rajasthan police jeep

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo- Patrika

जोधपुर। माता का थान थानान्तर्गत कीर्ति नगर के हुड़को क्वार्टर में कमर में अवैध पिस्तौल बांधना एक युवक को भारी पड़ गया। दोस्तों के बीच अचानक कमरे में पिस्तौल से गोली चल गई और उसी युवक के कमरे में जा लगी। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अवैध पिस्तौल जब्त कर घायल के खिलाफ मामला दर्ज किया।

संबंधित खबरें

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कीर्ति नगर के हुड़को क्वार्टर निवासी आकाश (27) शाम करीब 4.30 बजे क्षेत्र में ही अपने एक दोस्त के कमरे पर बैठा था। एक अन्य दोस्त भी साथ था। आकाश के कमरे में अवैध पिस्तौल बंधी हुई थी। आपस में बातचीत करने के दौरान कमर में बंधी अवैध पिस्तौल का ट्रिगर दबा गया और गोली चल गई। जो आकाश की ही कमरे में जा लगी।
यह भी पढ़ें

सड़क दुर्घटना में सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत, हेलमेट के हो गए 2 टुकड़े

गनीमत रही कि गोली कमरे के बाहरी हिस्से को छूकर निकल गई। धमाके की आवाज से हड़कम्प मच गया। युवक के भी खून निकलने लगा। आस-पास के लोग वहां एकत्रित हुए और घायल को पास के अस्पताल में ले गए, जहां से उसे महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। उसकी हालत में खतरे से बाहर बताई जाती है।
उधर, घायल का एक दोस्त गोली चलते ही घबरा गया और कमरे से भाग निकला। दूसरे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली। मौके से अवैध पिस्तौल जब्त की गई। आर्म्स एक्ट में आकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उसके खिलाफ 8-9 मामले पहले से दर्ज हैं।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान: दोस्तों के बीच अचानक किराए के कमरे में कमर में बंधी पिस्तौल से चली गोली, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो