केन्द्रीय रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस के समय में केवल पेंट कर आदर्श स्टेशन का नाम दिया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी आगे के पचास साल के हिसाब से सोचते हैं। वे स्टेशनों का केवल अपग्रेडेशन ही नहीं बल्कि पुनर्निर्माण करवाकर वर्ल्ड क्लास बना रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्निर्माण व विकास कार्यों का अवलोकन करने के दौरान मीडिया से यह बात कही। वे पहले एयरपोर्ट से सीधे एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे फिर स्टेशन पर आए। उन्होंने कहा कि जोधपुर का रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक है। इस धरोहर को यथावत रखते हुए वर्ल्ड क्लास डवलपमेंट का कार्य प्रधानमंत्री ने स्वीकृत किया है।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज के हिसाब से भगत की कोठी पर टर्मिनल बन रहा है, क्योंकि यहां से एक्सपोर्ट बहुत होता है। राजस्थान में डेनमार्क जैसी पटरियां बिछाई गई हैं। 85 स्टेशन का अमृत योजना के तहत पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें
मंत्री ने गिनाए यह कार्य
प्रदेश में 44 हजार करोड रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
पुष्कर से मेड़ता नई लाइन स्वीकृत
अम्बाजी से आबूरोड तिरंगा हिल तक कनेक्टिविटी
लूनी से समदडी लाइन डबलिंग
रींगस से खाटू श्याम जी की 17 किलोमीटर नई लाइन
जयपुर से सवाईमाधोपुर डबलिंग
अजमेर से चित्तौड़ की डबलिंग
ग्वालियर से कोटा, रामगंज मंडी से भोपाल, नीमच से बडी सादडी,रास से मेडता नई लाइन
जोधपुर से अहमदाबाद वन्दे भारत, उदयपुर व जयपुर की वन्दे भारत चली
Hindi News / Jodhpur / केंद्रीय रेल मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने स्टेशनों को सिर्फ रंगा, मोदी पुनर्निर्माण करवाकर बना रहे वर्ल्ड क्लास