scriptअखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, पूछा- हमने तो गंगा में डुबकी लगाई, उसे कैसे धुलोगे? | Akhilesh Yadav questions on organization of Maha Kumbh, said- system failed | Patrika News
कानपुर

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, पूछा- हमने तो गंगा में डुबकी लगाई, उसे कैसे धुलोगे?

Akhilesh Yadav Kanpur visit अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर महाकुंभ 2025 को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संगम का जल भी खराब हो गया है। यातायात और सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था फेल है।

कानपुरFeb 23, 2025 / 05:47 pm

Narendra Awasthi

अखिलेश यादव कानपुर में
Akhilesh Yadav Kanpur visit अखिलेश यादव ने कहा कि जब उन्होंने कन्नौज मंदिर में दर्शन किया था तो उसे गंगाजल से धोया गया था। मुख्यमंत्री आवास को जिसमें कई मुख्यमंत्री रह चुके हैं। किसी ने भी गंगाजल से नहीं धुलवाया होगा। बीजेपी के लोगों ने मंदिर को गंगाजल से धुलवाया। मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया। एक बार मैनपुरी में भी इसी प्रकार धुलवाने का काम किया गया है। अब बीजेपी वाले बताएं मैं गंगा में नहा चुका हूं। अब गंगा किस प्रकार धूलोगे।? हमने तो गंगा में ही स्नान कर लिया है। ‌अखिलेश यादव ओमप्रकाश राजभर के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव स्वयं गंगा में संगम में डुबकी लगा रहे हैं और सरकार को भी घेर रहे हैं। अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में कानपुर आए थे।
यह भी पढ़ें

सार्वजनिक अवकाश: बुधवार को स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, जिला प्रशासन सतर्क

उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में महा घपला किया गया है। सुरक्षा, यातायात में सरकार पूरी तरह फेल है। पानी की गुणवत्ता भी खराब हो चुकी है। उन्होंने महाकुंभ की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है। बोले जब तक 100 करोड़ लोग स्नान न कर ले यह आयोजन चलते रहना चाहिए। ‌

बजट में कानपुर को कुछ नहीं मिला

अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर कानपुर यहां के कल कारखाने उद्योग धंधे चलें। देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कानपुर का महत्वपूर्ण स्थान था। सरकार के इतने वर्षों के नजरअंदाज, बेरुखी के बाद भी कानपुर के उद्योगपति कारोबारी काम कर रहे हैं। आखिरी बजट से पहले बजे बेबी का जी को पहले बजट में भी कानपुर को कुछ नहीं मिला। कानपुर के पनकी कारखाने की खबर आज भी अखबार के पन्नों की प्रमुख खबर है। जिसे सपा सरकार ने स्थापित कराया है। जिससे प्रदेश को बिजली मिलेगी। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

Hindi News / Kanpur / अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, पूछा- हमने तो गंगा में डुबकी लगाई, उसे कैसे धुलोगे?

ट्रेंडिंग वीडियो