scriptथाना के मालखाना से 38.78 लाख की कैश और ढाई लाख के जेवर चोरी, हेड मुहर्रिर पर मुकदमा दर्ज | police station malkhana: Rs.38.78 lakh cash and Rs 2.5 lakh jewellery missing | Patrika News
कानपुर

थाना के मालखाना से 38.78 लाख की कैश और ढाई लाख के जेवर चोरी, हेड मुहर्रिर पर मुकदमा दर्ज

Missing Rs.38.78 lakh cash and Rs 2.5 lakh jewellery from police station malkhana, कानपुर की स्थिति गोविंद नगर थाना के मालखाना से करीब 41 लाख रुपए का माल गायब है। जिसका खुलासा उस समय हुआ जब तत्कालीन हेड मोहर्रिर ने ट्रांसफर के बाद मालखाना में रखे गए सामानों की सूची दी। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कानपुरFeb 23, 2025 / 08:11 am

Narendra Awasthi

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार
Missing Rs.38.78 lakh cash and Rs 2.5 lakh jewellery from police station malkhana कानपुर में जब्त किए गए कीमती सामान और नगदी को थाना के माल खाना में रखा गया था। जो गायब हो गया है। जिसका खुलासा हेड मुहर्रिर के ट्रांसफर के बाद हुआ। चार्ज ट्रांसफर करने के समय कुल 21 माल गायब मिले। जिसमें जेवर, मोबाइल के साथ नगदी भी शामिल है। ‌ अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

डेली पैसेंजर को झटका: उत्तर रेलवे ने इन 14 गाड़ियों के चलने पर लगाई रोक, लखनऊ, शाहजहांपुर, बालामऊ, सीतापुर, कानपुर ट्रेन प्रभावित

उत्तर प्रदेश के कानपुर का गोविंद नगर थाना उस समय चर्चा में आ गया। जब तत्कालीन हेड मोहर्रिर ट्रांसफर के बाद चार्ज दे रहा था। माल खाना में रखें समान और रजिस्टर के मिलान के समय 21 सामान नहीं मिला। जिसमें 38.78 लख रुपए नगदी और 2 लाख 52 हजार 280 रुपए के जेवर, मोबाइल शामिल है। बताया जाता है गंभीर धाराओं के मुकदमे से जुड़ी फाइल भी गायब है।

सूची के मिलान से हुआ खुलासा

माल खाने में तैनात हेड मोहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी का प्रमोशन के बाद 17 अगस्त 2022 को लखनऊ ट्रांसफर हो गया। करीब 2 साल बाद उन्होंने वर्तमान हेड मोहर्रिर को माल खाने में रखे गए सामानों की सूची दी तो इसका खुलासा हुआ। गोविंद नगर इंस्पेक्टर ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। ‌

क्या कहते हैं अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण?

मालखाना से गायब सामान के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि मामला गोविंद नगर थाना का है। पूर्व हेड मोहर्रिर दिनेश चंद तिवारी 2020 से 2022 तक थाने में तैनात थे। चार्ज स्थानांतरण करने के दौरान 21 सामान गायब मिला।‌ जिसकी कीमत करीब 41 लाख रुपए है। इस समय दिनेश चंद्र तिवारी लखनऊ में तैनात है। जिनके खिलाफ ‘सरकारी कर्मचारियों के विश्वासघात’ की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Kanpur / थाना के मालखाना से 38.78 लाख की कैश और ढाई लाख के जेवर चोरी, हेड मुहर्रिर पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो