उत्तर प्रदेश के कानपुर का गोविंद नगर थाना उस समय चर्चा में आ गया। जब तत्कालीन हेड मोहर्रिर ट्रांसफर के बाद चार्ज दे रहा था। माल खाना में रखें समान और रजिस्टर के मिलान के समय 21 सामान नहीं मिला। जिसमें 38.78 लख रुपए नगदी और 2 लाख 52 हजार 280 रुपए के जेवर, मोबाइल शामिल है। बताया जाता है गंभीर धाराओं के मुकदमे से जुड़ी फाइल भी गायब है।
सूची के मिलान से हुआ खुलासा
माल खाने में तैनात हेड मोहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी का प्रमोशन के बाद 17 अगस्त 2022 को लखनऊ ट्रांसफर हो गया। करीब 2 साल बाद उन्होंने वर्तमान हेड मोहर्रिर को माल खाने में रखे गए सामानों की सूची दी तो इसका खुलासा हुआ। गोविंद नगर इंस्पेक्टर ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या कहते हैं अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण?
मालखाना से गायब सामान के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि मामला गोविंद नगर थाना का है। पूर्व हेड मोहर्रिर दिनेश चंद तिवारी 2020 से 2022 तक थाने में तैनात थे। चार्ज स्थानांतरण करने के दौरान 21 सामान गायब मिला। जिसकी कीमत करीब 41 लाख रुपए है। इस समय दिनेश चंद्र तिवारी लखनऊ में तैनात है। जिनके खिलाफ ‘सरकारी कर्मचारियों के विश्वासघात’ की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।