उत्तर प्रदेश के कानपुर के उर्सुला हॉस्पिटल परिसर में रहने वाली स्नेहा अपने पति सुमित, दादी रानी और 15 माह के बेटे के साथ रहती थी। सुमित प्राइवेट पैथोलॉजी में नौकरी करता है। जबकि दादी रानी उर्सुला की सफाई कर्मचारी है। दादी रानी ने बताया कि वह दोनों रोज की तरह सुबह ड्यूटी करने चले गए। शाम को जब घर वापस लौटे तो बहू स्नेहा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। जबकि 15 महीने का सम्राट का शव बेड पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
बेटे की हत्या की और स्वयं फांसी पर लटक गई
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस की पूछताछ में जानकारी हुई की पति-पत्नी में आए दिन विवाद हुआ करता था। जिसके कारण स्नेहा ने 15 महीने के मासूम पुत्र की गला घोटकर हत्या कर दी और स्वयं फांसी पर लटक कर जान दे दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।