scriptकानपुर डीएम बोले- विद्यालय 6 दिनों से शिक्षक विहीन, बीईओ को यह जानने में 7 दिन लग गए, कार्रवाई होगी | Kanpur DM said- School without teacher for 6 days, asked why? | Patrika News
कानपुर

कानपुर डीएम बोले- विद्यालय 6 दिनों से शिक्षक विहीन, बीईओ को यह जानने में 7 दिन लग गए, कार्रवाई होगी

School without teacher for 6 days कानपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय में 6 दिनों से कोई शिक्षक नहीं आ रहा था। इसी बीच आज 15 फरवरी को डीएम निरीक्षण के लिए पहुंच गए। उन्होंने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। बोले घोर लापरवाही है।

कानपुरFeb 15, 2025 / 09:18 pm

Narendra Awasthi

स्कूल का निरीक्षण करते डीएम
School without teacher for 6 days कानपुर में जिलाधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जहां उन्हें घोर अनियमिताएं मिली। दो शिक्षक शिक्षकों की तैनाती थी। लेकिन दोनों ही छुट्टी पर चली गई थी। 6 दिनों से विद्यालय में कोई शिक्षक नहीं आ रहा था। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान खुलासा हुआ। उन्होंने इस संबंध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी दी है। विद्यालय नरवल तहसील क्षेत्र में स्थित है।
यह भी पढ़ें

Mausam update: नए पश्चिमी विक्षोभ को लेकर आईएमडी का अलर्ट, किसानों को किया गया सावधान

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नरवल तहसील सरसौल विकासखंड के टॉस प्राथमिक विद्यालय में दो अध्यापक तैनात हैं। एक शिक्षक फरवरी महीने में सीसीएल पर चली गई है। दूसरी भी अब मेडिकल पर है। बहुत ही खेद का विषय है कि 6 फरवरी से 14 फरवरी तक इस विद्यालय में कोई टीचर नहीं था। 6 दिनों तक कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं आया। आज बीओ ने कुठार के कपिल अवस्थी को भेजा है।
जिलाधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह

डीएम ने कहा घोर लापरवाही

जिलाधिकारी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी ने 6 दिनों तक किसी भी टीचर की तैनाती नहीं की है। यहां पर कुल 37 बच्चे पंजीकृत हैं। उन बच्चों की पढ़ाई कैसे हुई है? किसने देखा है? खंड शिक्षा अधिकारी को यह जानकारी होने में 7 दिन कैसे लग गए कि विद्यालय शिक्षक विहीन है? जबकि विद्यालय तहसील के निकट है। यह घोर लापरवाही है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी कि वह क्या देख रहे हैं? एक हफ्ते से बच्चे आ रहे हैं और जा रहे हैं। कोई देखने वाला नहीं है। विद्यालय बंद होने जैसा है। शासन ने इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। बार-बार सूचनाओं भी मांगी जाती हैं। दोषियों को दंडित किया जाएगा। ‌

Hindi News / Kanpur / कानपुर डीएम बोले- विद्यालय 6 दिनों से शिक्षक विहीन, बीईओ को यह जानने में 7 दिन लग गए, कार्रवाई होगी

ट्रेंडिंग वीडियो