मायका मध्यप्रदेश व ससुराल महाराष्ट्र का बस यही से शुरू ही पति से पीडित एक पत्नी की दुख भरी दास्तान। गैर महिला के साथ पति के अफेयर से परेशान पत्नी की सुनवाई के लिए दो प्रदेशों के दो थानों के बीच चक्कर काटना पड़े। पिपलौद थाने के छह बार चक्कर काटकर परेशान होकर उसने मौत को गले लगाने की ठान ली। भाई के साथ पिपलौद थाने में पहुंची पीड़ित महिला ने सुनवाई नहीं होने पर जहर खा लिया। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
खंडवा•May 20, 2025 / 11:39 am•
Deepak sapkal
Hindi News / Khandwa / छह बार थाने जाने के बाद भी प्रभारी ने नहीं की सुनवाई, महिला ने थाने में खाया जहर