scriptतेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल | High speed car hits three bike riders, 1 dead, 5 injured in kota | Patrika News
कोटा

तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

उद्योग नगर थाना क्षेत्र का मामला

कोटाFeb 23, 2025 / 06:34 pm

shailendra tiwari

Kota News

Kota News

उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद कार खेत की बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 20 फीट दूर जाकर रुकी।
पुलिस के अनुसार, एक कार रॉन्ग साइड में तेज गति से आ रही थी। पहले उसने एक बाइक को टक्कर मारी, फिर लगातार तीन बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। कार चालक कैथून से कोटा की ओर आ रहा था, जबकि बाइक सवार कोटा से कैथून की ओर जा रहे थे। हादसे में 42 वर्षीय बजरंगलाल बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक समेत चार अन्य लोग घायल हो गए।
नशे में था कार चालक

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक महेंद्र नशे में था और किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। हादसे के बाद वह भी घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महेंद्र ने स्वीकार किया कि उसकी कार बेकाबू हो गई थी।
घायलों की स्थिति

हादसे में घायल राकेश, उसकी पत्नी ज्योति और डेढ़ साल का बच्चा माहिर भैरूजी के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे का पैर टूट गया। 16 वर्षीय सूरज नामक एक अन्य बाइक सवार भी घायल हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। सीआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Kota / तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो