कोचिंग एक्सपर्ट डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स के अध्ययन के बाद 5 दिनों में 10 पारियों में हुई परीक्षाओं में 17 सवालों के जवाब ऐसे थे, जिनके जवाब कुछ और थे और एनटीए की ओर से जारी आंसर-की में जवाब कुछ और दिए गए। एनटीए ने 23 जनवरी को सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में एक प्रश्न को ड्रॉप किया है।
22 जनवरी को चार आपत्तियां सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में नोमेनक्लेचर के प्रश्न एवं फिजिक्स के पेपर में एरर के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में एल्काइल हेलाइड एवं फिजिक्स के पेपर में लॉजिक गेट्स के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।
23 जनवरी को दो आपत्तियां सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में कैमिकल काइनेटिक्स एवं फिजिक्स के पेपर में डाइपोल इलेक्ट्रोस्टेट के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई। 24 जनवरी को एक आपत्ति
सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में साल्ट एनालिसिस के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई। 28 जनवरी को पांच आपत्तियां सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में कार्बोनाइल कम्पाउंड एवं पी-ब्लॉक के प्रश्न एवं फिजिक्स के पेपर में यूनिट डाइमेन्शन में आपत्ति दर्ज कराई गई। इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में कन्सन्ट्रेशन टर्म व साल्ट एनालिसिस के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।
29 जनवरी को पांच आपत्तियां सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में थर्मोडाइनेमिक्स व फिजिक्स के पेपर में रिफ्रेक्शन के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में मैथेमेटिक्स के पेपर में डिफरेन्शिएबिलिटी एवं फिजिक्स के पेपर में थर्मोडाइनेमिक्स एवं एरर एंड मेजरमेंट के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।