scriptअब मनचलों की खैर नहीं…पुलिस रख रही पैनी नजर, महिला सुरक्षा के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश | Police On Alert Mode For Women's Safety In Rajasthan Patrika Mahila Suraksha Abhiyan City SP Gave Instructions | Patrika News
कोटा

अब मनचलों की खैर नहीं…पुलिस रख रही पैनी नजर, महिला सुरक्षा के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Mahila Suraksha Abhiyan: एसपी डॉ. अमृता दुहन ने समस्त थानाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

कोटाFeb 22, 2025 / 09:21 am

Akshita Deora

Patrika Women Safety Campaign: राजस्थान पत्रिका की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। राह चलती युवतियों पर फब्तियां कसने वालों और छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। ऐसे अपराध करने वालों को अब दबोचा जाएगा, ताकि मनचलों में पुलिस का डर पैदा हो सके।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने समस्त थानाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कन्या महाविद्यालय, बालिका स्कूल और कोचिंग क्षेत्रों में विशेष निगरानी रहे, कहीं भी ऐसी शिकायत आए तो तत्काल एक्शन लें। महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें

रहें अलर्ट…सार्वजनिक वाई-फाई से हैकर्स कर सकते डिवाइस में प्रवेश, 8970 बच्चों को बताए साइबर ठगी से बचने के तरीके

समस्याएं सुनी, मौके पर ही समाधान

अनंतपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सिटी एसपी दुहन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य और आमजन की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में डीएसपी मनीष शर्मा और सर्कल के सभी सीआई उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना था।
बैठक के दौरान नागरिकों ने अपनी प्रमुख समस्याएं उठाईं, जिनमें सबसे अधिक अतिक्रमण और कुछ स्थानों पर पेट्रोलिंग की बढ़ोतरी की मांग की गई। कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। सुरक्षा सखी से महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी सुझाव लिए गए और इस दिशा में और अधिक कदम उठाने की जरूरत पर विचार किया गया।
यह भी पढ़ें

पत्रिका स्पीक आउट कार्यक्रम : वर्चुअल होने लगी ईव टीजिंग, इससे सतर्क रहना जरूरी

सुरक्षा के लिए हर घर और प्रतिष्ठानों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे

एसपी डॉ. दुहन ने इस दौरान सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि आमजन अपने घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर अच्छे गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे तो किसी भी आपराधिक घटना के होने पर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी।
इस कदम से अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि सीसीटीवी कैमरे अपराधियों को पकड़ने के लिए एक प्रभावी उपाय साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach: SP ने साइबर क्राइम को लेकर किया स्टूडेंट्स को जागरूक, फ्रॉड से बचने के बताए मंत्र

महिलाओं पर कमेंट्स करना भारी पड़ा

सिटी एसपी ने बताया कि गुरुवार को विज्ञान नगर पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्राप्त हुआ। इसमें दो युवक बाइक पर विज्ञान नगर में तेज रतार से घूमते हुए उत्पात मचा रहे थे। वीडियो में वे महिलाओं पर कमेंट्स करने दिख रहे थे। ऐसे में दोनों आरोपी फुरखान और अब्दुल कलाम शेख को गिरफ्तार किया और पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया।

Hindi News / Kota / अब मनचलों की खैर नहीं…पुलिस रख रही पैनी नजर, महिला सुरक्षा के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो