scriptFenugreek Vs Fennel For Weight Loss: वजन घटाने में मेथी ज्यादा असरदार या सौंफ? जानिए किससे मिलेगा जल्दी फायदा | Fenugreek Vs Fennel For Weight Loss effective Know which one will give faster benefits | Patrika News
लाइफस्टाइल

Fenugreek Vs Fennel For Weight Loss: वजन घटाने में मेथी ज्यादा असरदार या सौंफ? जानिए किससे मिलेगा जल्दी फायदा

Fenugreek Vs Fennel For Weight Loss: वजन कम करने के लिए मेथी और सौंफ दोनों फायदेमंद हैं। लेकिन जानना जरूरी है कि इनमें से कौन जल्दी असर दिखाता है और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।

भारतMay 24, 2025 / 03:08 pm

Nisha Bharti

Fenugreek Vs Fennel For Weight Loss

Fenugreek Vs Fennel For Weight Loss प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)

Fenugreek Vs Fennel For Weight Loss: आजकल वजन कम करना हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। गलत खाने-पीने और बैठने की आदतों की वजह से लोग मोटापे से परेशान हैं। ऐसे में लोग मेथी और सौंफ जैसे घर के नुस्खे आजमाते हैं। दोनों ही वजन घटाने में मदद करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि इनमें से कौन ज्यादा काम का है और किससे जल्दी फायदा मिलेगा? आइए जानते हैं कि आपके लिए मेथी बेहतर है या सौंफ।

वजन घटाने में मेथी के फायदे

मेथी (Fenugreek Benefits For Weight Loss) एक ऐसी हर्ब है जो वजन घटाने के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। इसमें फाइबर की मात्रा अच्छी होती है। यह आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता। जब आप मेथी को रोजाना खाने या पानी में भिगोकर पीते हैं तो यह आपकी भूख को नियंत्रित करता है और ज्यादा खाने से रोकता है।
मेथी का सेवन आपके मेटाबोलिज्म को भी तेज करता है। जिससे कैलोरी तेजी से जलती है। साथ ही मेथी ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखती है जो वजन घटाने में सहायक होता है।

यह भी पढ़ें: Fenugreek Seeds For Diabetes: जरूरत से ज्यादा मेथी दाना का सेवन से बिगाड़ सकता है शुगर लेवल, जानें इसके 5 नुकसान

वजन घटाने में सौंफ के फायदे

सौंफ (Fennel Benefits For Weight Loss) को भी वजन घटाने में असरदार माना जाता है। यह पेट को आराम देता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। सौंफ खाने से भूख कम लगती है और मेटाबोलिज्म बेहतर होता है। इसके अलावा सौंफ में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करते हैं, जिससे वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है। सौंफ का सेवन चबाकर या सौंफ का पानी बनाकर किया जा सकता है। यह वजन घटाने के साथ-साथ बदहजमी और गैस की समस्या भी दूर करता है।

मेथी और सौंफ में से कौन बेहतर?

मेथी और सौंफ दोनों के अपने-अपने फायदे हैं और दोनों ही वजन घटाने में मददगार हैं। लेकिन जल्दी फायदा पाने के लिए मेथी थोड़ी ज्यादा असरदार मानी जाती है क्योंकि यह भूख को अधिक नियंत्रित करती है और मेटाबोलिज्म को तेजी से बढ़ाती है। वहीं सौंफ ज्यादा तर पाचन सुधारने और पेट साफ रखने में मदद करती है।
अगर आप वजन घटाने के साथ-साथ पाचन सुधारना चाहते हैं तो सौंफ आपके लिए सही है। लेकिन अगर आपका लक्ष्य जल्दी वजन कम करना है तो मेथी का नियमित सेवन ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Fenugreek Vs Fennel For Weight Loss: वजन घटाने में मेथी ज्यादा असरदार या सौंफ? जानिए किससे मिलेगा जल्दी फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो