scriptMethi Seeds For Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल में मददगार मेथी दाना, रोज 1 चम्मच सेवन से मिल सकते हैं ये फायदे | know Methi Seeds For Diabetes Fenugreek seeds are helpful in controlling Sugar | Patrika News
लाइफस्टाइल

Methi Seeds For Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल में मददगार मेथी दाना, रोज 1 चम्मच सेवन से मिल सकते हैं ये फायदे

Methi Seeds For Diabetes: मेथी दाना का उपयोग कई स्वास्थ्य समस्याओं को सुधारने में किया जाता है। ऐसे में जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं, उनके लिए भी मेथी फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं आप मेथी दाना का सेवन करके अपने डायबिटीज को कंट्रोल कैसे कर सकते हैं।

भारतMay 02, 2025 / 02:00 pm

MEGHA ROY

Benefits of methi in sugar control

Benefits of methi in sugar control

Methi Seeds For Diabetes: मेथी दाना एक ऐसा मसाला है जो न केवल आपके खाने में स्वाद जोड़ता है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकता है। मेथी दाना में कई पोषक तत्व होते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि मेथी दाना के सेवन से डायबिटीज में क्या फायदे हो सकते हैं।

डायबिटीज में मेथी दाना के फायदे (Benefits of fenugreek seeds in diabetes)

मेथी दाना (Fenugreek Seeds) में फाइबर की मात्रा होती है, जो पाचन प्रक्रिया को धीमा कर देता है और इस तरह शरीर में ग्लूकोज के अवशोषण पावर को नियंत्रित करता है। यह खासतौर पर टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।
मेथी दाना में मौजूद गुण इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ा सकते हैं, जिससे ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है। रोजाना मेथी को रात में पानी में भिगोकर सुबह सेवन करने से शुगर के मरीजों के लिए यह फायदेमंद हो सकता है।
मेथी दाना में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो शरीर में सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं। ये दोनों ही डायबिटीज से होने वाली समस्याओं जैसे कि हृदय रोग, किडनी की समस्या और न्यूरोपैथी से जुड़े होते हैं। इसके नियमित सेवन से डायबिटीज के जोखिम को कम किया जा सकता है।

मेथी दाना का सेवन कैसे करें (How to consume fenugreek seeds)

आप रोज 1 चम्मच मेथी दाना को पानी के साथ सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप मेथी दाना को रात भर पानी में भिगोकर रख सकते हैं और सुबह इसका सेवन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Methi For Weight Loss: भूख को कंट्रोल करें और वजन घटाएं , जानिए कैसे करें मेथी का उपयोग

ध्यान रखें

मात्रा का ध्यान रखें: मेथी दाना का सेवन करने से पहले इसकी मात्रा का ध्यान रखें। अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से पेट की समस्याएं हो सकती हैं।
डॉक्टर की सलाह लें: यदि आप पहले से ही डायबिटीज की दवा ले रहे हैं, तो मेथी दाना का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Methi Seeds For Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल में मददगार मेथी दाना, रोज 1 चम्मच सेवन से मिल सकते हैं ये फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो