दाखिले का यह है प्रस्ताव
राजीव नवोदय स्कूलों में पहली प्रवेश परीक्षा कक्षा छह में एडमिशन के लिए होगी। दूसरी परीक्षा माध्यमिक स्तर पर रिक्त पदों के लिए कक्षा नौ के लिए कराई जाएगी। इसके बाद भी पद रिक्त रहने पर तीसरी परीक्षा इंटरमीडिएट के लिए कक्षा 11 के लिए होगी। रिक्त पदों के लिए आम छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। शासन से तीन स्तरीय प्रवेश परीक्षा की अनुमति मिलने पर पात्रता की शर्तें को भी तय किया जाएगा। ये भी पढ़ें-
किशोरी के अपहरण के बाद बवाल, दो समुदायों में पथराव, कई थानों से बुलाई फोर्स रिक्त पद भरने के लिए भी प्रस्ताव
राजीव नवोदय स्कूलों की समीक्षा के दौरान यह विषय सामने आने पर महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को एडमिशन की व्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। उत्तराखंड में वर्तमान में राजीव नवोदय स्कूलों में 3500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। कक्षा छह से आठवीं तक रिक्त रहने वाले पदों को भरने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया है।