अमृत स्नान पर बेवजह सवाल क्यों?
सपा के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने संतों को नहीं रोका और मुहूर्त के अनुसार अमृत स्नान हुआ। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अच्छा है कि अब कम से कम आप मुहूर्त तो देखने लगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौनी अमावस्या के दिन पूरे दिन अमृत स्नान का मुहूर्त था। हादसे के बाद सरकार के अधिकारियों ने अखाड़ों और संतों से चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने कुछ देर बाद स्नान किया। विपक्ष फैला रहा है अफवाह – योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। पहले महाकुंभ को लेकर अफवाहें फैलाईं, फिर जब श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ देखी, तो महाकुंभ की तारीख बढ़ाने की मांग करने लगे। उन्होंने ममता बनर्जी के “मृत्युकुंभ” वाले बयान और लालू यादव की “फालतू की बात” टिप्पणी पर भी तीखा पलटवार किया। योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ सरकार का नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का आयोजन है। उन्होंने संगम के जल की शुद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि स्नान योग्य जल को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा, अगर सनातन संस्कृति का पालन करना अपराध है, तो हम यह अपराध हजार बार करेंगे।