scriptSarkari Naukri 2025: स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर निकली भर्ती, जानें किस पोस्ट पर कितनी वैकेंसी | Sarkari Naukri 2025 UPSSSC Stenographer Recruitment 2025 for 661 posts | Patrika News
लखनऊ

Sarkari Naukri 2025: स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर निकली भर्ती, जानें किस पोस्ट पर कितनी वैकेंसी

UPSSSC Stenographer Recruitment 2025: UPSSSC ने स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं कि इस पोस्ट के लिए योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है…

लखनऊJan 20, 2025 / 12:45 pm

Sanjana Singh

Sarkari Naukri 2025

Sarkari Naukri 2025

Sarkari Naukri 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी), लखनऊ ने स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 608 (सामान्य चयन) और 53 (विशेष चयन) पद भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती राज्य कर आयुक्त कार्यालय, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, खाद्य एवं रसद विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निदेशालय, लघु सिंचाई विभाग,निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण समेत विभिन्न विभागों में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

योग्यता

● मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।

● हिंदी आशुलेखन में न्यूनतम 80 शब्द और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो। डोएक द्वारा जारी सीसीसी प्रमाण-पत्र हो।

अधिमानी योग्यता (Preferential Qualification)

● प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का बी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

वेतनमान 

29,200 से 92,300 रुपये।

आवेदन शुल्क

● सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

संपर्क

● आधिकारिक वेबसाइट: https:// upsssc. gov.in

● ई-मेल : online. upsssc@nic.in

● हेल्पलाइन नंबर : 0522-2720814

विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या

● राज्यकर आयुक्त कार्यालय पद : 177
● उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय पद : 130

● खाद्य एवं रसद विभाग (आपूर्ति शाखा) पद : 53

● खाद्य एवं रसद विभाग (विपणन शाखा) पद : 32

● ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निदेशालय पद : 27
● लघु सिंचाई विभाग पद : 12

● निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण पद : 11

● राजकीय महाविद्यालय/ राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय/ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय पद : 11

● मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं पद : 10
● राज्य नियोजन संस्थान (नवीन प्रभाग) पद : 10

● अभियोजन निदेशालय पद : 10

● नागरिक सुरक्षा निदेशालय पद : 09

● भूगर्भ जल विभाग पद : 08

● निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा निदेशालय पद : 08
● महिला कल्याण निदेशालय पद : 07

● महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी पद : 07

● प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय पद : 06

● उच्च शिक्षा निदेशालय पद : 06
● चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय पद : 05

● दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर पद : 05

● महाराजा सुहेलदेव राज्य विवि, आजमगढ़ पद : 05

● बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी पद : 05
● पशुपालन निदेशालय पद : 04

● लखनऊ विश्वविद्यालय पद : 04

● मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान पद : 04

● रेशम निदेशालय पद : 04

● स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन पद : 04
● निदेशालय कोषागार पद : 03

● मत्स्य निदेशालय पद : 03

● जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया पद : 02

● विधिक माप विज्ञान विभाग पद : 02

● वित्तीय योजना और संसाधन निदेशालय पद : 02
● निदेशालय जनजाति विकास पद : 02

● पेंशन निदेशालय पद : 02

● संस्कृति निदेशालय पद : 02

● प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय, प्रयागराज पद : 02

● भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग पद : 02
● उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड पद : 02

● समितियां एवं पंचायत, लेखा परीक्षा निदेशालय पद : 02

● अर्थ एवं संख्या प्रभाग पद : 01

● खेल निदेशालय पद : 01
● सर्वे कमिश्नर वक्फ पद : 01

● उप्र राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा निदेशालय पद : 01

● राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज पद : 01

● पंचायती राज लेखा निदेशालय पद : 01
● वित्तीय सांख्यकी निदेशालय पद : 01

● उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय पद : 01

● अभियोजन निदेशालय(विशेष चयन) पद : 08

● समाज कल्याण विभाग निदेशालय(विशेष) पद : 07
● लखनऊ विश्वविद्यालय(विशेष चयन) पद : 03

● लघु सिंचाई विभाग (विशेष चयन) पद : 03

● परिवार कल्याण महानिदेशालय (विशेष चयन) पद : 03

● पशुपालन निदेशालय (विशेष चयन) पद : 03
● रेशम निदेशालय (विशेष चयन) पद : 03

● निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा (विशेष चयन)पद : 03

● उप्र पुलिस आवास निगम लि. (विशेष चयन) पद : 02

● प्रशिक्षण प्रभाग,राज्य नियोजन संस्थान (विशेष) पद : 02
● राज्य नियोजन संस्थान (नवीन)(विशेष चयन) पद : 02

● आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय (विशेष)पद : 02

● ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निदेशालय (विशेष) पद : 02

● मूल्यांकन प्रभाग,राज्य नियोजन संस्थान (विशेष) पद : 02
● जननायक चंद्रशेखर विवि बलिया (विशेष चयन) पद : 01

● राजस्व परिषद (विशेष चयन) पद : 01

● उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि (विशेष चयन) पद : 01

● खेल निदेशालय (विशेष चयन) पद : 01
● कोर्ट/ कार्यालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन (विशेष) पद : 01

● प्रो. राजेंद्र सिंह विवि, प्रयागराज(विशेष चयन) पद : 01

● उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (विशेष) पद : 01

● वित्तीय प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (विशेष)पद : 01

Hindi News / Lucknow / Sarkari Naukri 2025: स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर निकली भर्ती, जानें किस पोस्ट पर कितनी वैकेंसी

ट्रेंडिंग वीडियो