योग्यता
● मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो। ● हिंदी आशुलेखन में न्यूनतम 80 शब्द और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो। डोएक द्वारा जारी सीसीसी प्रमाण-पत्र हो।
अधिमानी योग्यता (Preferential Qualification)
● प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का बी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो। वेतनमान
29,200 से 92,300 रुपये। आवेदन शुल्क
● सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
संपर्क
● आधिकारिक वेबसाइट: https:// upsssc. gov.in ● ई-मेल : online. upsssc@nic.in ● हेल्पलाइन नंबर : 0522-2720814 विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या
● राज्यकर आयुक्त कार्यालय पद : 177 ● उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय पद : 130 ● खाद्य एवं रसद विभाग (आपूर्ति शाखा) पद : 53 ● खाद्य एवं रसद विभाग (विपणन शाखा) पद : 32 ● ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निदेशालय पद : 27
● लघु सिंचाई विभाग पद : 12 ● निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण पद : 11 ● राजकीय महाविद्यालय/ राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय/ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय पद : 11 ● मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं पद : 10
● राज्य नियोजन संस्थान (नवीन प्रभाग) पद : 10 ● अभियोजन निदेशालय पद : 10 ● नागरिक सुरक्षा निदेशालय पद : 09 ● भूगर्भ जल विभाग पद : 08 ● निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा निदेशालय पद : 08
● महिला कल्याण निदेशालय पद : 07 ● महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी पद : 07 ● प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय पद : 06 ● उच्च शिक्षा निदेशालय पद : 06
● चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय पद : 05 ● दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर पद : 05 ● महाराजा सुहेलदेव राज्य विवि, आजमगढ़ पद : 05 ● बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी पद : 05
● पशुपालन निदेशालय पद : 04 ● लखनऊ विश्वविद्यालय पद : 04 ● मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान पद : 04 ● रेशम निदेशालय पद : 04 ● स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन पद : 04
● निदेशालय कोषागार पद : 03 ● मत्स्य निदेशालय पद : 03 ● जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया पद : 02 ● विधिक माप विज्ञान विभाग पद : 02 ● वित्तीय योजना और संसाधन निदेशालय पद : 02
● निदेशालय जनजाति विकास पद : 02 ● पेंशन निदेशालय पद : 02 ● संस्कृति निदेशालय पद : 02 ● प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय, प्रयागराज पद : 02 ● भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग पद : 02
● उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड पद : 02 ● समितियां एवं पंचायत, लेखा परीक्षा निदेशालय पद : 02 ● अर्थ एवं संख्या प्रभाग पद : 01 ● खेल निदेशालय पद : 01
● सर्वे कमिश्नर वक्फ पद : 01 ● उप्र राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा निदेशालय पद : 01 ● राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज पद : 01 ● पंचायती राज लेखा निदेशालय पद : 01
● वित्तीय सांख्यकी निदेशालय पद : 01 ● उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय पद : 01 ● अभियोजन निदेशालय(विशेष चयन) पद : 08 ● समाज कल्याण विभाग निदेशालय(विशेष) पद : 07
● लखनऊ विश्वविद्यालय(विशेष चयन) पद : 03 ● लघु सिंचाई विभाग (विशेष चयन) पद : 03 ● परिवार कल्याण महानिदेशालय (विशेष चयन) पद : 03 ● पशुपालन निदेशालय (विशेष चयन) पद : 03
● रेशम निदेशालय (विशेष चयन) पद : 03 ● निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा (विशेष चयन)पद : 03 ● उप्र पुलिस आवास निगम लि. (विशेष चयन) पद : 02 ● प्रशिक्षण प्रभाग,राज्य नियोजन संस्थान (विशेष) पद : 02
● राज्य नियोजन संस्थान (नवीन)(विशेष चयन) पद : 02 ● आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय (विशेष)पद : 02 ● ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निदेशालय (विशेष) पद : 02 ● मूल्यांकन प्रभाग,राज्य नियोजन संस्थान (विशेष) पद : 02
● जननायक चंद्रशेखर विवि बलिया (विशेष चयन) पद : 01 ● राजस्व परिषद (विशेष चयन) पद : 01 ● उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि (विशेष चयन) पद : 01 ● खेल निदेशालय (विशेष चयन) पद : 01
● कोर्ट/ कार्यालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन (विशेष) पद : 01 ● प्रो. राजेंद्र सिंह विवि, प्रयागराज(विशेष चयन) पद : 01 ● उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (विशेष) पद : 01 ● वित्तीय प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (विशेष)पद : 01