scriptSchools Closed: चमोली में आठवीं तक के स्कूल बंद, जानें किस दिन खुलेंगे | School Closed up to 8th in Chamoli know opening date | Patrika News
लखनऊ

Schools Closed: चमोली में आठवीं तक के स्कूल बंद, जानें किस दिन खुलेंगे

Schools Closed: चमोली जिले में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने खराब मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

लखनऊMar 01, 2025 / 12:33 pm

Sanjana Singh

चमोली में आठवीं तक के स्कूल बंद

चमोली में आठवीं तक के स्कूल बंद

Schools Closed: उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए एवलांच में 55 लोग फंसे थे। इनमें से रेस्क्यू टीम ने 47 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है, जबकि 8 श्रमिक अभी भी लापता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 

जिले में स्कूल बंद

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, चमोली जिले में वर्षा से भूस्खलन, हिमस्खलन की घटना हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में आज यानी 1 मार्च का अवकाश घोषित कर दिया है। कल रविवार होने की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। अब सभी स्कूल 3 मार्च यानी सोमवार को खुलेंगे। 
यह भी पढें: उत्तराखंड में कुदरत का कहर! हिमस्खलन ने 12 सालों में छीनी 66 जिंदगियां

जिलाधिकारी ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में परीक्षा हो रही है, वहां परीक्षा होती रहेंगी।

Hindi News / Lucknow / Schools Closed: चमोली में आठवीं तक के स्कूल बंद, जानें किस दिन खुलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो