मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल मौके पर पहुंचे। उनके साथ कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जब रामसागर की पता चला कि पुलिस आई है तो और ड्रामा शुरू कर दिया बीबी बच्चों को नीचे के कमरे में बंद करके खुद को ऊपर वाले कमरे में बंद कर लिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद घर के पीछे के रास्ते से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
लखनऊ के आशियाना में रामसागर यादव नाम का एक व्यक्ति रहता है। वो लखनऊ के सचिवालय का कर्मचारी(लाइन मैन) है। रामसागर यादव ने अपनी पत्नी रामकली यादव, बेटी डिम्पल यादव, और बेटा छोटू यादव को घर के अंदर बंधक बनाकर हवन यज्ञ किया, घर में पूरा धुंवा भर गया, परिवार का खास खास कर बुरा हाल हो गया था। पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने का किया प्रयास
सभी चिल्ला रहे थे तभी पड़ोसियों ने दरबाजा खोलवाने का प्रयास किया तो सभी को गालियां देने लगा ईंट पत्थर मारने लगा। रामसागर यादव कह रहा था मेरे ऊपर कई भूतों का साया है। जो खून के प्यासे हैं। इतने में किसी पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।