scriptUP Assembly Budget 4 Day:उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र: चौथे दिन की कार्यवाही और पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग | UP Assembly Budget Session: Discussion on Governor Address and Bundelkhand State Demand | Patrika News
लखनऊ

UP Assembly Budget 4 Day:उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र: चौथे दिन की कार्यवाही और पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग

Uttar Pradesh Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद बजट पर विमर्श होगा। इस बीच, पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर सात विधायकों की बैठक के बाद यह मुद्दा सदन में उठने की संभावना है।

लखनऊFeb 21, 2025 / 07:56 am

Ritesh Singh

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी, बजट पर विमर्श की तैयारी

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी, बजट पर विमर्श की तैयारी

UP Assembly Budget: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ होगी, जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा जारी रहेगी। विधायक नीरज बोरा ने अभिभाषण पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है, जिसके उपरांत बजट पर विस्तृत विमर्श प्रारंभ होगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

 उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाषा विवाद: पल्लवी पटेल का योगी सरकार पर हमला भाजपा का चेहरा बेनकाब

बजट सत्र का कार्यक्रम

बजट सत्र 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 5 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 11 कार्यदिवस निर्धारित हैं। 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया है। सत्र के दौरान 22-23 फरवरी (शनिवार-रविवार) और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को अवकाश रहेगा।
Uttar Pradesh Budget 2025

पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग

सदन में आज पृथक बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा भी उठने की संभावना है। बुंदेलखंड क्षेत्र के सात विधायकों ने इस संदर्भ में बैठक कर आंदोलन की योजना बनाई है। बैठक में महोबा सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ‘गुड्डू भईया’, ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, माधवगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, और कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी उपस्थित थे। उन्होंने सदन से लेकर सड़क तक इस मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया है, और अगली बैठक 24 फरवरी को निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्ष को दिया करारा जवाब, बजट सत्र के दूसरे दिन छाए बड़े मुद्दे 

विपक्ष की रणनीति

विपक्षी दल, विशेषकर समाजवादी पार्टी, महाकुंभ हादसे, महंगाई, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुए हादसे को लेकर विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी के राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका: KYC नहीं कराने पर मार्च में नहीं मिलेगा राशन

 

बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही महत्वपूर्ण रहने की संभावना है, जहां राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा के साथ-साथ पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठेंगे। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस की उम्मीद है, जिससे सत्र की कार्यवाही रोचक और महत्वपूर्ण हो सकती है।

Hindi News / Lucknow / UP Assembly Budget 4 Day:उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र: चौथे दिन की कार्यवाही और पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो