2010-2022 तक 66 लोगों ने गंवाई जान
साल 2010 में उत्तरकाशी में हुए एवलांच की वजह से उत्तराखंड सुर्खियों में आ गया। उत्तरकाशी में गंगोत्री-गोमुख मार्ग पर 1 और गंगोत्री- कालिंदी पास पर हुए एवलांच में करीब 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद साल 2021 में हुए एवलांच की अलग-अलग घटनाओं में करीब 23 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। कब-कब हुए हादसे?
●
वर्ष 2022: द्रौपदी का डांडा, उत्तरकाशी, में पर्वतारोही दल के 29 सदस्यों की मौत ●
वर्ष 2021: लमखागा चितकुल ट्रैक, उत्तरकाशी में आठ लोगों की मृत्यु ●
वर्ष 2021: त्रिशूल चोटी पर नौसेना के पांच पर्वतारोहियों सहित छह की मौत
● वर्ष 2021: लमखागा दर्रे,उत्तरकाशी में एवलांच से नौ पर्यटकों की मौत ● वर्ष 2012: वासुकी ताल के पास एवलांच आने से बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत ● वर्ष 2010: गंगोत्री-गोमुख और गंगोत्री-कालिंदी पास पर नौ पर्यटकों की मृत्यु