scriptमऊ में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, देशभर में उबाल, पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि | Patrika News
मऊ

मऊ में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, देशभर में उबाल, पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। भारत के कोने कोने में लोग सड़कों पर उतरकर के इस आतंकी हमले का विरोध कर रहे हैं। वहीं भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाए। मऊ जनपद में भी आतंकवादी हमले में मारे गए 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। विभिन्न संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से कैंडल मार्च निकालते हुए जहां श्रद्धांजलि दी गई वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

मऊApr 24, 2025 / 08:49 pm

Abhishek Singh

Mau News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में मऊ वासियों ने मोमबत्ती जुलूस निकाल कर आतंक के खिलाफ अपनी एकजुटता का परिचय दिया। इस ‘सॉलिडेरिटी मार्च’ में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।

इंसानियत के खिलाफ हमला, मऊ ने दी एकजुटता की मिसाल

शहर के प्रमुख चौराहे से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया, जिसमें लोगों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीदों को नमन” और “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाए। मार्च में शामिल लोगों ने कहा, “यह हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। हम इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।”

पीड़ितों के प्रति संवेदना, सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़े मऊवासी

जनता ने कहा कि यह मार्च उन पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने का एक प्रयास है, जो इस निर्मम हमले का शिकार हुए। लोगों ने भारत सरकार और सुरक्षा बलों पर भरोसा जताते हुए कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट है।

27 निर्दोषों की गई जान, 17 घायल: पहलगाम हमले ने देश को झकझोरा

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली है, जबकि सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इसके पीछे लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद का हाथ है।

देश बोले – अब बहुत हो चुका है, आतंक के खिलाफ चाहिए निर्णायक कार्रवाई

इस दौरान कैंडल मार्च निकाल रही स्वर्ण व्यापारी नीलम सर्राफ ने कहा कि पहलगाम में हमारे हिंदू भाई मारे गए हैं नाम पूछकर धर्म पूछकर। उसके विरोध में हम उबल रहे हैं कैंडल नहीं आज हमारे हाथ में एटम बम रहता तो हम लोग पाकिस्तान को जला देते कोई कसर नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि एक-एक पाकिस्तानियों को चुन चुन कर मारेंगे। हमारे हिंदू भाइयों को मारा गया है किसी का भाई गया है तो किसी का सुहाग गया है। आतंकियों ने वहां धर्म के नाम पर लोगों को मारे हैं।
वही कैंडल मार्च निकाल रहा है डॉक्टर एक तिवारी ने बताया कि पूरा देश जो पहलगाम में घटना हुई है सभी मर्माहत हैं। आज मऊ की पूरी जनता सभी वर्ग के लोग सभी व्यवसाय के लोग जो लोग मरे हैं पहलगाम में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आज कैंडल मार्च निकाला गया है।

Hindi News / Mau / मऊ में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, देशभर में उबाल, पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो