scriptMau breaking: बाल बाल बचे सांसद राजीव राय, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा | Mau breaking: MP Rajiv Rai narrowly escapes, major accident on Purvanchal Expressway | Patrika News
मऊ

Mau breaking: बाल बाल बचे सांसद राजीव राय, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा

सपा सांसद आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उस समय बाल बाल बच गए जब वो सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल यादव से लखनऊ में मिल कर वापस अपने संसदीय क्षेत्र में वापस लौट रहे थे।
जैसे ही वह अपनी इंदीवार गाड़ी से 230वे किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंचे उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया।

मऊApr 24, 2025 / 06:04 pm

Abhishek Singh

घोसी के सपा सांसद आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उस समय बाल बाल बच गए जब वो सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल यादव से लखनऊ में मिल कर वापस अपने संसदीय क्षेत्र में वापस लौट रहे थे।
जैसे ही वह अपनी इंदीवार गाड़ी से 230वे किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंचे उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया। अचानक टायर फटने से वाहन असंतुलित हो गया, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
गाड़ी में सांसद के साथ दो गनर समेत कुल पांच लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।
इस घटना से एक बार फिर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा की चुनौतियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल सांसद राजीव राय पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Hindi News / Mau / Mau breaking: बाल बाल बचे सांसद राजीव राय, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो