क्या है पूरा मामला
घोसी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 बड़ागाँव उत्तरी निवासी शिवकुमार राजभर पुत्र स्व लक्ष्मी राजभर मजदूरी का काम करते है। पिता नित्य की भांति घर से सुबह मजदूरी के लिये चले गए व पत्नी सरिता घर गृहस्थी का काम करने लगी। दो पुत्र अरुण व आर्यन स्कूल चले गए। उसी दौरान शिवकुमार का सबसे छोटा पुत्र अभय घर के बाहर खलेने लगा। घण्टो बाद जब सरिता घर के बाहर खेल रहे अपने पुत्र अभय को ढूढने लगी। किन्तु काफी देर तक अभय नही मिला।
खुले नाले में डूबने से हुई मौत
जानकारी मिलते ही आस पास के कई लोग इक्कठा हो गए । जिसे लेकर काफी ढूढने के बाद अभय का शव घर से कुछ ही दूर खुले नाले में पड़ा हुआ दिखाई दिया। परिजन व ग्रामीण अभय को नाले से बाहर निकाले। परिजन आनन फानन में अभय को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी ले गए ।जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माँ सरिता व अन्य नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जाँच में जुट गई।
पिता ने दिया तहरीर
बड़ागाँव में ढाई वर्षीय किशोर की नाले में डूबने से हुई मौत को लेकर मृतक़ अभय के पिता शिवकुमार ने नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें आरोप है कि आबादी क्षेत्र में खुले नाले पर पटिया रखने के लिए कई बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नही हो सकी है। जो आज घटना कारण बन गया।